जीवन के रंग
जीवन के रंग
^^^^^^^^^^^^^
सुख दुःख
भरा ये जीवन
फूल काँटों सरीखा ही तो है,
सुख हमें फूलों सी खुशबू
और
दुःख काँटों सी चुभन का
अहसास कराते हैं।
जीवन का मकसद समझाते हैं।
सुखों के फूल
और दुःखों के काँँटे न हों
तो ये जीवन
नीरस हो जायेगा,
जीवन का रंग ही बदरंग
हो जायेगा,
जीवन की सच्चाई का
अहसास ही मिट जायेगा।
?सुधीर श्रीवास्तव