” फिर से खुल गए स्कूल “
?????????????????
खत्म हुए छुट्टियों के त्योहार ,
फिर से सुबह हो कर तैयार ।
अब न चलेगा कोई जुगाड ,
ना बनेगा अब कोई बहाना ,
फिर से खुल गया स्कूल हमारा ।।
सूरज के उगने से पहले ,
चिड़िया के चहकने से पहले ,
सुबह उठकर होकर तैयार ।
हम करेंगे नए दिन की शुरुआत ।
स्कूल में शिक्षकों को कर के प्रणाम ,
सहपाठियों के साथ करेंगे प्रभु का धन्यवाद ।
कभी न करेंगे किसी का अपमान ,
शुद्ध वातावरण में करके व्यायाम ,
कक्षा में करेंगे हर विषय का काम ।।
लंच से पहले टिफिन कर खाली ,
हम सब मिलकर बजाएंगे ताली ।
न देंगे हम किसी को गाली ,
हम बच्चे हैं थोड़े सवाली ।।
शिक्षक से लेकर गुणों की खान ,
जग में कमाएंगे हम ऊंचा मुकाम ।
शिक्षक भी है हमारे दोस्त ,
शिक्षिका है हमारी मां सी अनमोल ।।
यही है हमारा उसूल ,
अब ना होगी कोई भूल ,
फिर से खुल गए स्कूल ।
? धन्यवाद ?
??????????????????????????????????
✍️ ज्योति ✍️
नई दिल्ली