फायदा तीसरे का
लडते दो हैं
फायदे
तीसरा उठाता है,
लडाई हको की
बेईमानी में समझ नहीं आती,
धोखे देना
और देते रहना,
आदत से लाचार,
समझते नहीं,
धोखे के परवान चढ़ जाता है,
लाइन खींचना
पाले बदल लेना.
कुएं की मेंढक जनता,
समझती तो है.
पर विज्ञापन से बने
सेलेब्रिटी
माइंड वास कर.
निरमा सी सफेदी.
चंद समर्थक,
तरह तरह की विचारधारा,
साम दाम दण्ड ताकतों से.
येनकेन प्राकरेण
फतह किला
कर जाते है.