फाग की तरंग
सुर्ख़ अनुराग रंग, महके जो अंग अंग
फाग की तरंग सखी, फाग की तरंग है
हरित पीत हर्षरंग, बिखरे जो संग संग
फाग की तरंग सखी, फाग की तरंग है
बंसी की तान संग, गोपियों का रास रंग
फाग की तरंग सखी, फाग की तरंग है
राधा के मुखड़े पर, कान्हा का प्रीत रंग
फाग की तरंग सखी, फाग की तरंग है
धरती पर उतरे जो, सप्त इंद्रधनुष रंग
फाग की तरंग सखी, फाग की तरंग है
द्वार द्वार नगर नगर, गुंजित उल्लास रंग
फाग की तरंग सखी, फाग की तरंग है
सारंग चहक चहक, पुष्प संग अंतरंग
फाग की तरंग सखी, फाग की तरंग है
आनंद लहक लहक, बासंती रूप रंग
फाग की तरंग सखी, फाग की तरंग है
अंतस से धुल जाए, बैरभाव कलुष रंग
फाग की तरंग सखी, फाग की तरंग है
चेतन में घुल जाए, जगमग सद्भाव रंग
फाग की तरंग सखी, फाग की तरंग है
डाॅ. सुकृति घोष
ग्वालियर, मध्यप्रदेश