Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
13 Feb 2017 · 4 min read

फाइव-पी समवन

फाइव-पी एक नमूना प्रति हैं. बड़े-बड़े प्रकाशक जो कुछ भी छापते हैं, उसमें से कुछ प्रतियां नमूने के निकालकर नि:शुल्का लुटाते हैं. इसके पीछे उनकी दूरदर्शिता होती है. मछली पकड़ने का यह जाल होता है. इसी प्रकार मुकुन्दी मास्साब फाइव-पी के नमूना प्रति हैं, जिनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व के संतुलित विश्लेंषण या यूँ कहें मीमांसा से हमारे विद्या मन्दिरों, जिन्हें हम स्कूल, विद्यालय, कॉलेज या विश्वविद्यालय भी कह सकते हैं, की मोनालिसा जैसी तस्वीर पेश हो सकती है.

मुकुन्दी मास्साब जब स्कूल पधारते हैं, तो समाज पर अति कृपा होती है. कारण, वह कम ही पधारते हैं. आज फिर से मुकुन्दी मास्साब पधारे हैं. इनको अपने आस-पास देखकर विद्या मन्दिर की दीवारें मुस्करा दी हैं. बरामदे में लटकी पीतल की पुरानी गोल घंटी स्वयं बजने को आतूर है. बेतरतीब लगे फूल-पौधे कतारबद्ध होने के लिए मचल रहे हैं. खाली पड़ी स्टॉैफ रूम की कुर्सियॉं अपने भाग्य पर इतराने को व्याकुल हो रही हैं. कबाड़ का रूप ले चुका पुस्तकालय मचल गया है. कभी श्या्मपट्ट तक न पहुँचे नए किन्तु पुराने हो रहे डस्टर के श्यामपट्ट तक न पहुँचने की आशा एक बार पुन: जग गई है और यह सब केवल मुकुन्दी् मास्सा्ब के पधारने पर हो रहा है.
मुकुन्दी मास्साब विद्या मन्दिर पहुँच गए हैं. पहला ‘पी’ साकार होने वाला है. मुकुन्दी‍ मास्साब ने विद्या मन्दिर में पधारकर पानी पी ली है. धन्य भाग्य चटकी सुराही के. फाइव-पी का बीस प्रतिशत कार्य मुकुन्दी मास्साब के सुराही से लेकर पानी पीने के साथ ही पूर्ण हो गया. अगले पड़ाव अर्थात् दूसरे ‘पी’ की ओर बढ़ते हैं. दूसरा पड़ाव पवित्र नगरी वाराणसी की सैर के बराबर है. पानी पीने के बाद मुकुन्दी मास्सााब को बनारसी पान का स्मरण हो रहा है. मुकुन्दी मास्साब ऑंख बन्द कर लिए हैं और बनारसी पान की कल्पना करते हुए चौरसिया की दुकान का पान अपने मुँह में डाल रहे हैं. खई के पान बनारस वाला के स्वर उनके मुँह से निकलने ही वाले हैं, पर वह गुनगुना कर रह जाते हैं. यह लीजिए दूसरा ‘पी’ भी साकार हुआ. मास्साब ने पान खा ली.
मुकुन्दी मास्साब को प्रकृति से घोर शिकायत है. मास्साब का ब्लड शूगर बढ़ा रहता है, ब्लड प्रेशर हाई प्रोफाइल हो चुका है. मास्साब के शरीर ने अपना आवश्यक/अनावश्यक विस्तार ले लिया है. मोटापे के साथ पान का विशेष सम्बन्ध है. ज्ञानी लोग कहते हैं, मोटे लोग जब पान खाते हैं और उसमें ज़र्दा, जिसे विभिन्न. नम्बरों यथा- चौंसठ, छप्पन, पचास, तीन सौ आदि से जाना जाता है, पड़ा होता है, तो पसीने का आना तय होता है. निश्चिय ही टू-पी के बाद मुकुन्दी मास्साब पसीने से तर हैं और अपने कुर्ते, जो नब्बे प्रतिशत पसीने से तर हो चुका है, से अथक प्रयास से पसीने को पोछ रहे हैं. यह दृश्य अत्येन्त ही मनोहारी है. कुर्ते में इस क्रिया से पीकें लग चुकी हैं. आधुनिक फाइन आर्ट का सच कुर्ते में समा चुका है और इस प्रकार तीसरा-पी भी घटित हो चुका है. मुकुन्दी मास्साब पसीना पोछ चुके हैं. चतुर्थ-पी लम्बा चलने वाला है. मुकुन्दी मास्साब ट्रिपल-पी अर्थात् पब्लिक, प्राइवेट, पार्टनरशिप को अंजाम देने के पश्चा्त मिमियाती कुर्सी पर बैठ चुके हैं. यह कुर्सी मुकुन्दी मास्साब के अल्पभार को सहते-सहते चों-चों करने लगी है. कुर्सी की चुलें ढीली पड़ चुकी हैं, पर मुकुन्दी कब्र में लटकी इस कुर्सी पर आराम से बैठकर पैर हिला रहे हैं. यह चौथा पी है. यह क्रिया लम्बी चलने के बाद विद्या मंदिर का समय ‘ओवर’ हो चुका है. नव साक्षर होने को आतूर राष्ट्र की ऊर्जा पलायित हो चुकी है. इसी के साथ मुकुन्दी मास्साब की पैर हिलाई भी विराम की ओर अग्रसर है. बस, पैर हिल चुका है और चौथा ‘पी’ घटित. मुस्कराने को आतूर विद्या मन्दिर की दीवारें मुस्करा भी नहीं पाईं. लटकी हुई पुरानी पीतल की घंटी स्वयं नहीं बज पायी. किसी शैतान लड़के ने बेहया की छड़ी से एक-दो मिनट पहले हो ठोक दिया. बेतरतीब लगे फूल-पौधे नहीं सज पाए. समय से पहले ही मुरझा गए. स्टॉफ रूम की कुर्सियां फिर अपने भाग्य पर रोने लगीं. पुस्तकालय की पुस्तकों पर धूल की एक परत और चढ़ गई. बस, अगले ‘पी’ का घटित होना शेष बचा रहा. चार पी के घटित होने के बाद पॉंचवे ‘पी’ को घटित होना तय है. इसे कोई नहीं रोक सकता. मुकुन्दी मास्साब भी इसे रोक नहीं सकते. उच्च मधुयुक्त काया इसे रोकने में पूर्णतया असमर्थ है. अस्तु, पॉंचवॉं ‘पी’ भी घटित हो गया. मास्साब विद्या मन्दिर के दुर्गन्धी वातावरण वाले शौचगृह में पधार चुके हैं. मुकुन्दी मास्साब के पेशाब करने की अन्तिम क्रिया अर्थात् मूत्र विसर्जन के साथ ‘फाइव पी’ साकार हो चुका है. यह फाइव-पी पानी, पान, पसीने पैर व पेशाब का अद्वितीय समन्वय है. फाइव पी के साकार होने के बाद मुकुन्दी मास्साब विद्या मन्दिर से जा चुके हैं. नालन्दा और तक्षशिला जैसे विद्या मन्दिरों के देश की शैक्षिक स्थिति का नमूना प्रति वितरित हो चुका है. मुकुन्दी मास्साब के ऐसे समय में पधारने की विद्या मन्दिर को प्रतीक्षा है, जब फाइव-पी घटित न हो.

Language: Hindi
1 Like · 651 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
Books from डा. सूर्यनारायण पाण्डेय
View all
You may also like:
अपना पन तो सब दिखाते है
अपना पन तो सब दिखाते है
Ranjeet kumar patre
परिवार का सत्यानाश
परिवार का सत्यानाश
पूर्वार्थ
पद्धरि छंद ,अरिल्ल छंद , अड़िल्ल छंद विधान व उदाहरण
पद्धरि छंद ,अरिल्ल छंद , अड़िल्ल छंद विधान व उदाहरण
Subhash Singhai
कहाॅं तुम पौन हो।
कहाॅं तुम पौन हो।
Pt. Brajesh Kumar Nayak / पं बृजेश कुमार नायक
विकलांगता : नहीं एक अभिशाप
विकलांगता : नहीं एक अभिशाप
Dr. Upasana Pandey
"जीत के जीरे" में से "हार की हींग" ढूंढ निकालना कोई "मुहब्बत
*प्रणय*
*पतंग (बाल कविता)*
*पतंग (बाल कविता)*
Ravi Prakash
चैत्र नवमी शुक्लपक्ष शुभ, जन्में दशरथ सुत श्री राम।
चैत्र नवमी शुक्लपक्ष शुभ, जन्में दशरथ सुत श्री राम।
Neelam Sharma
भतीजी (लाड़ो)
भतीजी (लाड़ो)
Kanchan Alok Malu
कटे पेड़ को देखने,
कटे पेड़ को देखने,
sushil sarna
सच का सच
सच का सच
डॉ० रोहित कौशिक
उन अंधेरों को उजालों की उजलत नसीब नहीं होती,
उन अंधेरों को उजालों की उजलत नसीब नहीं होती,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
घनाक्षरी
घनाक्षरी
Suryakant Dwivedi
"भाड़े के टट्टू"
Dr. Kishan tandon kranti
“अनोखी शादी” ( संस्मरण फौजी -मिथिला दर्शन )
“अनोखी शादी” ( संस्मरण फौजी -मिथिला दर्शन )
DrLakshman Jha Parimal
ग़र वो जानना चाहतें तो बताते हम भी,
ग़र वो जानना चाहतें तो बताते हम भी,
ओसमणी साहू 'ओश'
पारिवारिक मूल्यों को ताख पर रखकर आप कैसे एक स्वस्थ्य समाज और
पारिवारिक मूल्यों को ताख पर रखकर आप कैसे एक स्वस्थ्य समाज और
Sanjay ' शून्य'
3469🌷 *पूर्णिका* 🌷
3469🌷 *पूर्णिका* 🌷
Dr.Khedu Bharti
मुक्तक
मुक्तक
अनिल कुमार गुप्ता 'अंजुम'
चलो हम तो खुश नहीं है तो ना सही।
चलो हम तो खुश नहीं है तो ना सही।
Annu Gurjar
ये  कैसी  मंजिल  है  इश्क  की.....
ये कैसी मंजिल है इश्क की.....
shabina. Naaz
अलविदा कह कर दिल टूट गया....
अलविदा कह कर दिल टूट गया....
Surya Barman
अल्फाजों रूह मेरी,
अल्फाजों रूह मेरी,
हिमांशु Kulshrestha
ये कैसी दीवाली
ये कैसी दीवाली
Satish Srijan
गमले में पेंड़
गमले में पेंड़
Mohan Pandey
दाद ओ तहसीन ओ सताइश न पज़ीराई को
दाद ओ तहसीन ओ सताइश न पज़ीराई को
Anis Shah
गर्दिशों में जब तारे तुमसे सवाल करें?
गर्दिशों में जब तारे तुमसे सवाल करें?
manjula chauhan
DR ARUN KUMAR SHASTRI
DR ARUN KUMAR SHASTRI
DR ARUN KUMAR SHASTRI
Ignorance is the shield
Ignorance is the shield
Chitra Bisht
माँ की अभिलाषा 🙏
माँ की अभिलाषा 🙏
तारकेश्‍वर प्रसाद तरुण
Loading...