*फहराते भगवा ध्वजा, भारत के हम लोग (कुंडलिया)*
फहराते भगवा ध्वजा, भारत के हम लोग (कुंडलिया)
_________________________
फहराते भगवा ध्वजा, भारत के हम लोग
परम-तत्व का देह से, ध्यानावस्थित योग
ध्यानावस्थित योग, कला जीवन की पाई
वेद हमारे मूल, राम की गाथा गाई
कहते रवि कविराय, आत्मसंयम सिखलाते
अनुशासन-आबद्ध, मूल्य जग में फहराते
_________________________
रचयिता: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा, रामपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997615451