*फहराओ घर-घर भारत में, आज तिरंगा प्यारा (गीत)*
फहराओ घर-घर भारत में, आज तिरंगा प्यारा (गीत)
_________________________
फहराओ घर-घर भारत में, आज तिरंगा प्यारा
1)
देश-विरोधी सोच नहीं अब, अपना देश सहेगा
देश-विघातक सुर वालों को, अब गद्दार कहेगा
देशभक्ति के शुभ भावों से, भर दो भारत सारा
2)
मूल्य समझना होगा कैसे, हम आजादी लाए
कालापानी झेला था जब, अनगिन शीश चढ़ाए
याद करो फिर भगत सिंह का, इंकलाब का नारा
3)
खादी पहनी जब गॉंधी ने, राष्ट्र-चेतना आई
नेता जी ने फौज हिंद की, अद्भुत वीर बनाई
विलय रियासत का कमाल था, सोचो किसके द्वारा
फहराओ घर-घर भारत में, आज तिरंगा प्यारा
रचयिता: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा, रामपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997615451