प्रोपोज़ डे
बात बस इतनी सी है कि जो मन में है वो कह देना ज़रूरी है…कितनी ही उम्र हम गुज़ार देते हैं कई बातें मन में रखकर जीते हुए, जो कभी कहते नहीं..
जो नापसंद हैं उन्हें भी नहीं कहते, और जो पसंद हैं उन्हें भी नहीं कहते; जबकि ज़रूरी है कि कह दिया जाए वो सब जो आप कहना चाहते हैं..हर डर से आगे बढ़कर, हर संकोच से जूझकर वो बोलना अहम है जो ज़रूरी है.
और खासकर तब जब कोई अच्छा लगे, कोई भा जाए जी को, या कोई दिल में घर कर ले. हमेशा कह देना चाहिए, और बता देना चाहिए मन की बात, क्यूँकि कहने से ही सामने वाले को पता लगेगा कि दिल में क्या है आपके.
बस इतना भर कर लें कि कह देने की आदत बना लेंगे तो कितने ही काश ज़िन्दगी में कम हो जाएंगे… बस इतनी भर हिम्मत जुटा ली तो बहुत से बोझ उतर जाएंगे जो दिल पर हैं..क्या पता कुछ अच्छा ही हो जाए.
हम मन नहीं पढ़ सकते, कहना, बताना, और जताना ज़रूरी है इसीलिए हर बात को, प्यार को.❤️