प्रैस कॉन्फ्रेंस
प्रैस कॉन्फ्रेंस
सर्जरी के बाद भी सुखविंदर राहत की बजाए असहज व पीड़ा महसूस कर रहा था।
जब उसे आराम नहीं मिला तो उसने एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड करवाया तो रिपोर्ट ने सर्जरी करने वाले डॉक्टर की करतूत का भांड़ा-फोड़ किया। रिपोर्ट्स से पता चला की सर्जरी के दौरान डॉक्टर ने मरीज के पेट में रूई छोड़ दी।
सुखविंदर ने डॉक्टर की करतूत की शिकायत उपमंडलाधीश से की। उपमंडलाधीश के कार्यालय का प्रांगण इलैक्ट्रोनिक व प्रिट मीडिया के संवाददाताओं, कैमरामैन व प्रैस लिखे उनके वाहनों से भर गया।
सभी ने सुखविंदर के फोटो खींचे, इलैक्ट्रोनिक मीडिया के कैमरामैन ने बाइट ली। बार-बार अनेक ऐसे प्रश्न पूछे, जिनके उत्तर डॉक्टर को दोषी सिद्ध कर रहे थे। एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट के भी फोटो व विडिओ क्लिप बनाई गई।
उसके बाद शहर के नामी रेस्टोरेंट में जलपान के साथ आरोपी डॉक्टर ने प्रैस कॉन्फ्रेंस बुलाई।
अगले दिन पीड़ित सुखविंदर व उसके परिजन अखबारों के पृष्ठ पलटते रहे। टेलिविजन के चैनलस बदलते रहे।
उन्हें अपने मामले से संबंधित कोई खबर या बाइट नहीं मिली। वे पत्रकारों को फोटो व बाइटस देकर ठगा सा महसूस कर रहे थे।
-विनोद सिल्ला