“प्रेम प्रमुख है जीवन में ll
“प्रेम प्रमुख है जीवन में ll
सुख दुःख है जीवन में ll
प्रेम को जानने के लिए,
झांकें खुद के जीवन में ll
जो दौलत के नशे में है
वो बेसुध है जीवन में ll
जैसे समय बह रहा है,
वही रुख है जीवन में ll
कोई परेशानियों से युक्त है,
कोई मंत्रमुग्ध है जीवन में ll
लडते लडते कुर्बान होना,
अंत तक युद्ध है जीवन में ll”