## प्रेम गीत ##
प्रेम गीत
@ दिनेश एल० “जैहिंद”
धड़कनों में आप आकर देखिए ।
दिल में ये बात लाकर देखिए ।।
अकेले कटता नहीं ये सफर ।
है मुश्किलों से भरी ये डगर ।।
नजरों से नजर मिलाकर देखिए–
धड़कनों में आप …….
डर लगता है जमाने से सनम ।
आसरा दीजिए बढ़ाकर कदम ।।
जुल्फों में फूल सजाकर देखिए—
धड़कनों में आप …….
दिल धड़कता आपके नाम से ।
मैं कुछ नहीं बिन तेरे काम से ।।
गले से गले मुझे लगाकर देखिए–
धड़कनों में आप …….
मेरी रूह को आपकी तलाश है ।
बुझा दीजिए जो मेरी प्यास है ।।
मुझ पे अब दिल लुटाकर देखिए–
धड़कनों में आप …….
===============
दिनेश एल० “जैहिंद”
07. 11. 2017