प्रेम के फसाने……
पहले हम प्रेम के अफसाने लिखते थे
उनसे मिलने मिलाने के बहाने लिखते थे ,
उस हर बात को शराफत से छुपा जाते थे
जिसमें ज़रा सा भी जिक्र उनके पाये जाते थे ,
डाक्टर बीमारियाँ नब्ज देख कर बताते थे
पर माशूकों की नब्ज कहाँ पकड़ पाते थे ,
उनको देख कर आँखें इतनी भोली हो जाती थीं
न जाने कब छुप छुपा कर होली हो जाती थी ,
सुराग ढ़ूढ़ने को बड़े बड़े जासूस लगाये जाते थे
इधर चालाकी से हर निशान छुपाये जाते थे ,
वो अगर सेर थे तो इधर सब सवा सेर थे
दीवानों के दिमाग के आगे वो वहीं ढ़ेर थे ,
हमेशा से प्रेमी जोड़े अनोखे और बे – मोल थे
प्रेम की परिभाषा की तरह बेहद अनमोल थे ,
सदियों से अनेकों प्रेम के दुश्मन मौजूद थे
तब भी हीर रांझा – लैला मजनू के वजूद थे ।
स्वरचित एवं मौलिक
( ममता सिंह देवा , 03/08/2021 )