प्रेम की सबसे सुंदर अभिव्यक्ति
प्रेम की सबसे सुंदर अभिव्यक्ति
शब्दों में नहीं मौन में होती हे
यह मौन वह धडकन हे
जो हर स्पर्श के बिना भी
महसूस होती हे
यह वह विश्वास हे जो बिना कहे
समझा जाता हे
जब प्रेम अपनी अनकही
कहानियां में भी जीवित रहता हे
साथ रहे ना रहे प्रेम तो हमेशा
जीवित रहता है…