प्रेमी से बिछोह का अर्थ ये नहीं होता कि,उससे जो प्रेम हैं
प्रेमी से बिछोह का अर्थ ये नहीं होता कि,उससे जो प्रेम हैं
उससे भी किनारा कर लिया जाएं,प्रेम करुणा हैं; जब
तक कोई उसे अपनी निष्ठुरता से निरस्त न कर दें तब तक
प्रेम नहीं छूटता..जैसे उफनती लहरें लौटकर आने के
लिए ही समंदर से बिछड़ती हैं..उनका लौटना शाश्वत
हैं..प्रेम भी ऐसा ही हैं..♥️