Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
11 Jan 2024 · 4 min read

प्राण प्रतिष्ठा और दुष्ट आत्माएं

आज एक बार फिर यमराज का
बिना किसी सूचना के मेरे घर आगमन हुआ,
मैं पहले से ही दुखी था,अब और दुखी हो गया
जैसे किसी ने मेरे घावों पर नमक रगड़ दिया।
मैं कुछ कहता सुनता उससे पहले
शायद उसने मेरे दर्द को महसूस कर लिया
और बड़े आत्मीय भाव से कहने लगा,
प्रभु! आप परेशान हो मुझे पता है
पर आपकी परेशानी का सीधा सा उत्तर मेरे पास है।
मैंने संयम बनाए रखा और बड़े प्यार से कहा
यूं तो मैं परेशान बिल्कुल नहीं हूँ
फिर भी तुम्हें यदि ऐसा लगता है
तो तुम ही बता दो, मेरी परेशानी का हल दे दो।
यमराज बोला- मुझे चेहरा और मन पढ़ना आता है
यह अलग बात है कि मेरा राम मंदिर,
निमंत्रण और राजनीति से दूर दूर का नहीं नाता है।
मैं बस रामजी को और रामजी मुझे जानते हैं
मेरी वजह से थोड़ा थोड़ा आपको भी पहचानते हैं,
फिर भी आप अबोध बच्चे की तरह कुछ नहीं जानते हो,
बस एक खिलौने को ही पूरी दुनिया मानते हो।
अब मेरी बात ध्यान से सुनिए
और बीच में टोकने के अपराध से बचिए,
वरना सब गुड़ गोबर हो जायेगा
आपकी परेशानी का हल मेरे दिमाग में गुम हो जाएगा।
मैं झुंझलाया पर कुछ बोल नहीं पाया
आप भी सुनिए यमराज ने जो मुझे बताया
उसने हाथ जोड़कर शीश झुकाया
शायद प्रभु श्रीराम को याद कर प्रणाम किया
और आंख बंदकर कुछ यूँ कहने लगा
आज जब राम और राम मंदिर की चहुंओर चर्चा है
प्राण प्रतिष्ठा की विलक्षण तैयारियां चल रही है
देश विदेश की नजरें बाइस जनवरी
सन् दो हज़ार चौबीस पर टिकी हैं
ऐसे में दुष्ट आत्माओं के लिए भी यह विशेष अवसर है।
तभी तो कुछ लोग निमंत्रण की प्रतीक्षा में हैं,
और कुछ निमंत्रण पाकर भी उपेक्षा कर रहे हैं
नहीं आने की बात कहकर
जैसे रामजी पर बड़ा अहसान कर रहे हैं।
तो कुछ सिरफिरे राम और राम मंदिर ही नहीं,
हिंदूओं और सनातन धर्म को निशाना बना रहे हैं
पानी पी पीकर अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं
बेसिर पैर के तर्क, सबूत पेश कर रहे हैं
शायद जनता को सबसे बड़ा बेवकूफ समझ रहे हैं।
पर सच में वे सब खुद बेबकूफ बन रहे हैं
रावण की तरह बड़ा दंभ भर रहे हैं
अपने आपको मायावी दुनिया का
स्वयंभू शहंशाह समझ रहे हैं
रोज रोज अपने रंग बिरंगे चोले बदल रहे हैं
खुद को राम रहीम का अवतार समझ
राक्षसी प्रवृत्ति का शिकार हो रहे हैं,
राम जी के धैर्य का वे इम्तिहान ले रहे हैं
ऐसा करके वास्तव में वे बड़ा नेक काम कर रहे हैं।
और आप बेवजह खुद को दुखी कर रहे हैं।
क्योंकि वे सब तो मोक्ष पाने की लालसा में
राम जी को अपने विनाश के लिए उकसा रहे हैं,
और राम जी मर्यादा में रहते हुए भी
उन सबके पुनर्वास का विचार कर रहे हैं।
उससे पहले उन सबको उछलकूद करने का
एक बड़ा अवसर आज भी दे रहे हैं।
फिर भी वे रामजी को जाने क्या क्या कह रहे हैं,
राम और राम मंदिर की आड़ में धर्म संस्कृति
और सभ्यता को जी भरकर गालियां दे रहे हैं।
दरअसल इसमें उनका तनिक भी दोष नहीं है,
दोष उनके कर्मों, उनकी राक्षसी प्रवृत्तियों का है
उसी के अनुरूप ही वे सब आचरण कर रहे हैं
क्योंकि राम की शरण में जाने से डर रहे हैं
इसलिए राम कृपा पाने के लिए
अपने अपने ढंग से सब जतन कर रहे हैं
और आप जैसे राम भक्त यह समझ नहीं पा रहे हैं।
लेकिन लोग तो ये बात बहुत अच्छे से समझ रहे हैं
चुपचाप रामकाज में खुद को भूले जा रहे हैं
किसे निमंत्रण मिला किसे नहीं,
कौन आयेगा कौन नहीं आयेगा
इसकी चिंता कहाँ कर रहे हैं,
सब कुछ राम जी इच्छा मान अपना सारा ध्यान
श्रीराम जी की भव्य प्राण प्रतिष्ठा
और बाइस जनवरी की तैयारियों पर लगा रहे हैं,
सभी राम भक्त अपना अपना काम
बड़े मनोयोग से चुपचाप कर रहे हैं
इससे ज्यादा कुछ करने का राम जी
अपने भक्तों को अवसर ही कहाँ दे रहे हैं?
और राम विरोधियों को अपने रामजी ही
आसुरी शक्तियों के मकड़जाल में उलझाकर
रामकाज से दूर रखने का इंतजाम करते जा रहे हैं,
यह और बात है कि राजनीति की ओट में
राम विरोधी यह बात समझ नहीं पा रहे हैं
या राम जी उन्हें समझने ही नहीं दे रहे हैं।
अब यह बात राम जी से पूछने की आप तो क्या
हम भी हिम्मत कहाँ कर पा रहे हैं?
इसलिए हे प्रभु!आप मेरा नमस्कार, प्रणाम लो
और सारा ध्यान राम काज पर दो
हम भी वापस अपने काम पर जा रहे हैं
क्योंकि यमलोक में भी तो धरती की तरह
प्राण प्रतिष्ठा के भव्य इंतजाम हो रहे हैं।
जय श्री राम जय जय श्री राम नाम की गूँज
वहां की फिजाओं में भी तैर रहे हैं,
आखिर हमारे आपके हम सबके राम जी
अपने धाम जो पधार रहे हैं।

सुधीर श्रीवास्तव
गोण्डा उत्तर प्रदेश

1 Like · 116 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
22)”शुभ नवरात्रि”
22)”शुभ नवरात्रि”
Sapna Arora
" can we take a time off from this busy world, just to relax
पूर्वार्थ
जो जीते जी इंसान की कद्र नहीं करता।
जो जीते जी इंसान की कद्र नहीं करता।
Rj Anand Prajapati
एक विज्ञापन में दिखाए गए
एक विज्ञापन में दिखाए गए "तानसेन" के अलाप को सुन कर लगता है
*प्रणय*
नज़र नहीं आते
नज़र नहीं आते
surenderpal vaidya
*Hey You*
*Hey You*
DR ARUN KUMAR SHASTRI
जिसके हृदय में जीवों के प्रति दया है,
जिसके हृदय में जीवों के प्रति दया है,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
*सौ वर्षों तक जीना अपना, अच्छा तब कहलाएगा (हिंदी गजल)*
*सौ वर्षों तक जीना अपना, अच्छा तब कहलाएगा (हिंदी गजल)*
Ravi Prakash
बचपन में थे सवा शेर
बचपन में थे सवा शेर
VINOD CHAUHAN
प्रकृति और मानव
प्रकृति और मानव
Kumud Srivastava
एक बार हीं
एक बार हीं
Shweta Soni
करके  जो  गुनाहों  को
करके जो गुनाहों को
Dr fauzia Naseem shad
4326.💐 *पूर्णिका* 💐
4326.💐 *पूर्णिका* 💐
Dr.Khedu Bharti
चलो मनाएं नया साल... मगर किसलिए?
चलो मनाएं नया साल... मगर किसलिए?
Rachana
माना की देशकाल, परिस्थितियाँ बदलेंगी,
माना की देशकाल, परिस्थितियाँ बदलेंगी,
ब्रजनंदन कुमार 'विमल'
प्रश्न  शूल आहत करें,
प्रश्न शूल आहत करें,
sushil sarna
फूल या कांटे
फूल या कांटे
लक्ष्मी वर्मा प्रतीक्षा
सच तो कुछ भी न,
सच तो कुछ भी न,
Neeraj Agarwal
" दौर "
Dr. Kishan tandon kranti
पटकथा
पटकथा
Mahender Singh
मात्र एक पल
मात्र एक पल
Ajay Mishra
प्रेम परिवर्तन के ओर ले जाता है, क्रोध प्रतिशोध के ओर, दोनों
प्रेम परिवर्तन के ओर ले जाता है, क्रोध प्रतिशोध के ओर, दोनों
Ravikesh Jha
ग़ज़ल
ग़ज़ल
डॉ सगीर अहमद सिद्दीकी Dr SAGHEER AHMAD
बड़ा भोला बड़ा सज्जन हूँ दीवाना मगर ऐसा
बड़ा भोला बड़ा सज्जन हूँ दीवाना मगर ऐसा
आर.एस. 'प्रीतम'
परिणति
परिणति
Shyam Sundar Subramanian
माँ
माँ
संजय कुमार संजू
नफ़्स
नफ़्स
निकेश कुमार ठाकुर
निरर्थक शब्दों में अर्थ
निरर्थक शब्दों में अर्थ
Chitra Bisht
“ख़्वाहिशों का क़ाफ़िला  गुजरता अनेक गलियों से ,
“ख़्वाहिशों का क़ाफ़िला गुजरता अनेक गलियों से ,
Neeraj kumar Soni
कैसी घड़ी है, कितनी खुशी है
कैसी घड़ी है, कितनी खुशी है
gurudeenverma198
Loading...