प्राण देकर शहीदों ने सजाया देश को अपने ।
प्राण देकर शहीदों ने सजाया देश को अपने ।
जुबां पर गान भारत का नयन में देश के सपने ,
प्राण देकर शहीदों ने सजाया देश को अपने
न ख्वाहिश की इतर कुछ भी,
न सुख की कामना कोई
जगाया मुल्क में जज्बा,
फसल विश्वास की बोई
चले बन नींव के पत्थर इमारत को खड़ी करने ।
जुबां पर गान भारत का नयन में देश के सपने,
प्राण देकर शहीदों ने सजाया देश को अपने ।
रखें हम ध्यान भारत का,
नज़र हर ओर हो गहरी
रखें हम मान भारत का,
कि बन कर हिन्द के प्रहरी,
दिया सौभाग्य से हमको जनम इस भूमि पर रब ने ।
जुबां पर गान भारत का नयन में देश के सपने,
प्राण देकर शहीदों ने सजाया देश को अपने ।
अनुराग दीक्षित