प्रश्न
हर इंसान के दिमाग में जो सबसे ज्यादा घुमाते फिरते रहते हैं और परेशान करते हैं वो हैं प्रश्न । प्रश्नों की भी अपनी दुनिया होती है
प्रश्न भी कई तरह के होते हैं कुछ बहुत प्यारे होते हैं तो कुछ बहुत शरारती कुछ हंसाते गुदगुदाते हैं तो कुछ रुलाते भी है तो कुछ प्रश्न खीज भी पैदा करते हैं और कुछ गुस्सा भी दिलाते हैं ज्यादा तर प्रश्नों को तो उनके हमसफ़र उत्तर के रुप में मिल जाते हैं मगर कुछ प्रश्न ऐसे भी होते हैं जिनकी किस्मत में उत्तर होते ही नहीं और वो बेचारे अनूत्तरित रह जाते हैं और किसी लावारिस की तरह किसी कोने में फेंक दिये जाते हैं
कुछ के उत्तर मिलते ही नहीं और कुछ के उत्तर दिये ही नहीं जाते । हर प्रश्न बड़ी हसरत के साथ उत्तर की तलाश में रहता है मगर उत्तर न जाने क्यों रुठे ही रहते हैं और चाह कर भी मिल नहीं पाते यही इन प्रश्नों की किस्मत होती है बेबस लाचार से दम तोड़ देते हैं
÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷
© गौतम जैन ®