प्रयास
अपने अस्तित्व की पहचान का
प्रयास भी करते रहना।
केवल जीवित रहने के लिए शाद
न कभी जीवित रहना ।।
निस्संदेह इंसान के जीवन में प्रयास उतना ही महत्व रखता है जितनी कि सफलता प्रयास के अभाव में सफलता पाने की कल्पना करना भी व्यर्थ है और ये सफलता तभी प्राप्त होती है। जब हम अपने मन में दृढ़ निश्चय के साथ अपने लक्ष्य पर नज़र रखते हुए पूरी ईमानदारी के साथ निरन्तर प्रयास करते हैं, इसके साथ ही हमें यह बात भी स्मरण रखनी चाहिए कि सफलता केवल हमें थोड़े से प्रयास करने से प्राप्त नहीं होती बल्कि उसके लिए हमें कठोर परिश्रम भी करना पड़ता है और बहुत धैर्य के साथ उस परिश्रम के परिणाम का इन्तज़ार भी करना पड़ता है, धैर्य की आवश्यकता इसलिए होती है कि बहुत से लोग थोड़े से प्रयास के उपरांत ही अपना धैर्य खो बैठते है जिसके लिए वह कभी दूसरों पर दोषारोपण करतें हैं या फिर भाग्य को कोसते हैं, हालांकि ये सारे लक्षण कमजोर लोगों के होते हैं ऐसे लोग जिन्हें खुद पर विश्वास नहीं होता जबकि भूल जाते हैं कि असफलता प्रयासों में की गई कमी के कारण ही मिलती है अगर आप अपने मन में ठान ले तो क्या यह नामुमकिन होगा कि आपको सफलता न मिले, बस आवश्यकता तो केवल आपके उस प्रयास की है। जिसमें असफलता मिलने की कोई गुंजाइश ही न हो। यह बात सदैव स्मरण रखें कि आपकी मेहनत और आपकी कोशिशें (प्रयास) कभी व्यर्थ नहीं जाती, विलम्ब से सही लेकिन उसका सुखद परिणाम मिलता अवश्य है, लेकिन इसके साथ ही समय-समय पर अपनी योग्यताओं, क्षमताओं और अपने प्रयासों का निरीक्षण भी करते रहना जहां आपके लक्ष्य प्राप्ति को एक नई दिशा प्रदान करेगा वहीं आपको आपकी कमियों से भी परिचित करायेगा बस इस सबके साथ आपको अपनी सोच
सदैव सकारात्मक रखनी होगी फिर आपको आपकी सफलता प्राप्ति से कोई नहीं रोक सकता, बस एक प्रयास सच्चे मन से करके तो देखिए परिणाम आपके समक्ष होगा।
डॉ फौजिया नसीम शाद