प्रतिघात
लघुकथा
प्रतिघात
*अनिल शूर आज़ाद
दो नन्हे पिल्ले.. सुअर के एक बच्चे से धींगामस्ती करने लगे। इधर से उधर भागते, बेचारा वह निढ़ाल हो गया।
अचानक उसे क्रोध आया। वह रुका और..पूरे आवेग के साथ पिल्लों पर झपट पड़ा।
शीघ्र ही..पिल्ले घबराकर भाग निकले।