प्यार जिम्मेदारी है
प्यार जिम्मेदारी है ,
इसे खिलवाड़ न समझिऐ ।
तोड़ना मत भरोसा किसी का,
सदा सभी को खुश रखिए ।
गर गलती हो जाए भूल से भी,
तो अपनी गलती मना लीजिए ।
प्यार जिम्मेदारी है,
इसे सच्चे दिल से निभा लीजिए ।।
—- डां. अखिलेश बघेल —-
दतिया ( म. प्र. )