प्यार करें या न करें
******* प्यार करें या न करें ********
*******************************
सोचते रहते हैं प्यार करें या न करें,
ईश्क में खाए हैं घाव कुछ करें या न करें।
शुरू से ही ये दुनियाँ रही दोमुंही सी,
जालिम जहां पर विश्वास करें या न करें।
मन की आवाज को कोई सुनता है कहाँ,
दिल के जज्बात पर यकीं करें या न करें।
देखकर हाल बढ़ते कदम वहीं रुक गए,
यार दिलदार पर एतबार करें या न करें।
प्यार दर्द देता सदा उम्र भर के लिए,
दवा दर्द ए दिल की हम करें या न करें।
मनसीरत ने भी मोहब्बत में चोट खाई है,
महफ़िल में शिरकत अब करें या न करें।
********************************
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
खैड़ी राओ वाली (कैथल)