प्यार करने की लालसा सबको है
प्यार करने की लालसा सबको है
इश्क चलायमान रखने की उत्सुकता सबको है
पर मोहब्बत के।साथ खड़े रहेंगे और उसको बनाए रखने का जस्बा और जिद्द सिर्फ कुछ लोगों में है।
जो आज वक्त और हालत को परे रख कर की रहे है अपनी मोहब्बत को मोहब्बत के साथ।
प्यार सरल है
इश्क आसान है
मोहब्बत ही असली परीक्षा है
सरलता से जो मिला ओर आसानी से जो बनाया उसको निभानी के अंत तक