प्यार अगर तुमको पाना है
प्यार अगर तुमको पाना है तो , गले लगाना सीखो
आपसी खींचातानी छोड़ , प्रेम को उगाना सीखो
हम सब एक ही खुदा के वंदे, साथ-साथ मिलकर रहते
दुख- सुख में बन कर सहभागी , गम सबके हम हर लेते
कभी पड़ोसी वार करे तो , सीख नेक तब देते है
जब छाती पर वो चढ़ आए , सिखा सबक देते है
गर फिर नजर उठायी तुमने , सीना छलनी कर देगें
अब तक की सब करतूतों का , हर करनी हिसाब देगें
सदा -सदा से शाँतिदूत हम , शाँति का पाठ पढ़ाते है
जहर नफरत का घोल दे तो , सही राह उसे दिखाते है
डॉ मधु त्रिवेदी