प्यारा बचपन
तेरा बचपन मेरा बचपन
सपने जैसा बीता बचपन
कभी रूठना कभी मनाना
ज़िद करके बातें मनवाना
सब पर अपना रौब जमाना
राजाओं जैसा था बचपन
मेरा बचपन तेरा बचपन
विद्यालय जाना पड़ता था
तब बिल्कुल ऐसा लगता था
टीचर जी ने पढ़ा पढ़ा कर
छीन लिया हो जैसे बचपन
मेरा बचपन तेरा बचपन
कॉलिज की शुरु हुई पढ़ाई
मन पर भी छाई तरुणाई
फिसले ऐसे कदम हमारे
भूल गये हों जैसे बचपन
मेरा बचपन तेरा बचपन
फिर जीवन ने दौड़ लगाई
किलकारी की गूँज सुनाई
बच्चों के प्यारे बचपन में
याद पुराना आया बचपन
मेरा बचपन तेरा बचपन
द्वार बुढ़ापे ने खटकाया
जर्जर दिखती सुंदर काया
फिर से बच्चा हमें बनाया
दिया न पर वो भोला बचपन
मेरा बचपन तेरा बचपन
19-04-2018
डॉ अर्चना गुप्ता