पॉपुलर मिथकों पर एक विचार
अप्रगतिशील और प्रगतिशील लेखक और बुद्धिजीवी रावण, विभीषण, महिषासुर आदि मिथकीय चरित्रों को खलनायक के रूप में चित्रित करते हैं, जबकि अंबेडकरवादी चेतना के लोग राम, दुर्गा, द्रोणाचार्य आदि हिंदू धर्म ग्रंथ के नायकों को खलनायक साबित करते हैं।