पेड़ हमारे जीवन साथी*
पेड़ हमारे जीवन साथी,
भक्षण करते कार्बन डाइऑक्साइड गैस हमारी।
पेड़ हमारी सांसे है,
प्रदूषित हमारा जीवन है।
फल फूल और ईंधन देते,
बदले में प्रदूषण लेते।
जड़ से पत्ता तक,
धरा से नभ तक।
प्रदूषण से मुक्ति दिलाते,
स्वच्छ वातावरण हमको देते।
पेड़ मत काटो मेरे भाई
मंच जाएगी दुनिया में त्राहि-त्राहि।
पेड़ बचाओ ऑक्सीजन पाओ,
और बचाओ पृथ्वी,
अब सजा दो पक्षों से पृथ्वी।
ना होगी कभी अनावृष्टि,
ना होगी कभी अतिवृष्टि।
नारायण अहिरवार
अंशु कवि
सेमरी हरचंद होशंगाबाद
मध्य प्रदेश