पेड़ो की कहानी
इंसानों से बहुत सुंदर है ये पेड़, क्योंकि ये कभी किसी को नहीं पहुंचाते ठेस।
होकर धूप में खड़े देते हैं हमको छाया,
यही कुदरत ने इनकी जिंदगी का नियम बनाया।
इंसानों को हर वक्त लहराते हुए कहते हैं,
सीखो हमसे कुछ ।
क्योंकि यह नहीं देते किसी को कभी भी कोई दुख।
देते है यह इंसानों हो फल शीश झुका कर।
फिर भी इंसान इन्हें बड़ी बेरहमी से काटता है कुल्हाड़ी चलाकर।
जीवन समाया है इंसानों का इनमें ,
फिर भी इंसान मार देते हैं इन्हें ।
खुशी हो या गम खड़े रहते यह हर दम ,
इन्हें गिरा शक्ति नहीं कोई मुसीबत क्योंकि पक्के हैं इनके कदम।
मार देता है इंसान इन्हें अपने स्वार्थ के लिए ,फिर भी यह इंसानों को देते हैं ऑक्सीजन श्वास लेने के लिए।