पृथ्वी
वह जो दिख रहा है दूर
ब्रम्हांड के एक कोने में ,
हां , पृथ्वी है वो
जीवन युक्त श्रेष्ठ पिंड
विदित संपूर्ण सृष्टि में ।
कुछ शक्तियां इसके विशेष
विज्ञानियों ने सिद्ध किए
कुछ शक्तियां हैं और
जिन्हें देवों ने है प्रमाणित किए ।
वस्तुओं को खींचने की
है शक्तियां इसमें भरी
अनगिनत शोधोपरांत
विज्ञानियों ने यह कही
स्वयं हरि को खींचने की
शक्तियों से लैस है
ये संच है ,
तभी तो यह मां धरती
सोम सूर्य से भी श्रेष्ठ है ।
✍️ समीर कुमार “कन्हैया