Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
20 Jun 2024 · 4 min read

*पुस्तक समीक्षा*

पुस्तक समीक्षा
पुस्तक का नाम : मानव धर्म की खोज
लेखक : हरिदत्त शर्मा, प्रधानाचार्य (से० नि०) शिव कुटी, छतरी वाला कुऑं, पीपल टोला, रामपुर (उ० प्र०)
प्रथम संस्करण : गाँधी जयन्ती 2001
पृष्ठ : चौरासी
——————————————
समीक्षक :रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा, रामपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997615451
——————————————
धृतिः क्षमा दमोऽस्तेयं शौचं इन्द्रियनिग्रहः।
धीर्विद्या सत्यं अक्रोधो दशकं धर्मलक्षणम् ।

अर्थात धैर्य (धृति), क्षमा, दम (मन को वश में रखना), अस्तेय (चोरी न करना), शौच (तन मन बुद्धि की शुद्धि), इन्द्रिय निग्रह, धी (बुद्धि की वृद्धि), विद्या (सुख तथा मुक्ति के उपाय करना, सत्य, अक्रोध-यह धर्म के दस लक्षण है। मनुस्मृति के उपरोक्त श्लोक को आधार मानकर धर्म के इन सभी दस लक्षणों की विस्तार से चर्चा करते हुए विद्धान लेखक श्री हरिदत्त शर्मा ने दस लम्बे निबन्ध लिखे हैं, तथा उन सब निबन्धों के संग्रह को पुस्तक रुप प्रदान करके “मानव धर्म की खोज” शीर्षक प्रदान किया है।

वास्तव में यह धर्म के दस लक्षण कुछ ऐसे नैतिक मूल्य है, जिनसे किसी भी व्यक्ति की असहमति संभव नही है, चाहे वह किसी भी उपासना पद्धति का अनुयायी हो अथवा उसका धर्म अथवा सम्प्रदाय कोई भी क्यों न हो। केवल इतना ही नहीं, जो लोग अन्य कारणों से मनुस्मृति का समर्थन भले ही नहीं करते हों, उनके लिए भी उपरोक्त श्लोक का विरोध करना संभव नहीं है। जिन ऊँचे दर्जे के गुणों का उल्लेख उपरोक्त श्लोक में किया गया है, वे मनुष्य को पूर्ण बनाने वाले हैं, उसे मनुष्यता का गुण प्रदान करने में समर्थ जीवन मूल्य हैं। व्यक्ति और समाज दोनों का ही हित उपरोक्त श्लोक मे उल्लिखित गुणों का अनुसरण करने पर किया जा सकता है। इस श्लोक में जन्म के आधार पर मनुष्य-मनुष्य में कोई विभेद नहीं है। इसमें जातिप्रथा का अंश लेश मात्र भी उपस्थित नहीं है। इसमें मानव स्वभाव की कतिपय कमजोरियों को ध्यान में रखते हुए उन पर विजय प्राप्त करने में ही मनुष्य के उच्च धरातल पर पहुॅंचने का मार्ग सुझाया गया है। इस श्लोक में ईश्वर अनुस्थित है, देवी देवता भी नही हैं, मन्दिर, मस्जिद, गुरूद्वारा या गिरजाघर भी नहीं है। धार्मिक व्यक्तियों के जीवन में जहाँ इस श्लोक का समुचित स्थान है, वहीं धर्मनिरपेक्ष विचारधारा के समाज में भी इन गुणों का अपना विशेष महत्व है।

श्री हरित्त शर्मा की खूबी यह है कि उन्होंने पूरी तरह धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण से धर्म के दस लक्षणों की व्याख्या की है। उन्होंने किसी प्रकार के संकुचित धार्मिक आग्रह का आश्रय लिए बगैर मनुष्य मात्र को ध्यान में रखकर इन उदार जीवन मूल्यों की व्याख्या की है। इसलिए अपने-अपने सीमित धार्मिक आग्रहों में सिमटे लोगों के लिए भी यह व्याख्या बहुत लाभकारी रहेगी, तो धर्म की संकुचितताओं को अस्वीकार करने वाले समुदाय के लिए भी यह व्याख्या सब प्रकार से स्वीकार्य होगी।

अगर एक ऐसी धार्मिक संहिता के निर्माण का प्रश्न उपस्थित हो कि जिसमें सब धर्मों का सार हो तथा जिस पर सब धर्मों की आम सहमति हो, तो निश्चय ही श्री हरिदत्त शर्मा द्वारा लिखित पुस्तक “मानव धर्म की खोज” उस संहिता के निर्माण में अत्यन्त सहायक सिद्ध होगी। वस्तुतः स्वयं यह पुस्तक ही अपने आप में सर्वधर्म सम्मेलन का सार उपस्थित कर रही है। प्रत्येक व्यक्ति को इस पुस्तक से प्ररेणा तथा प्रकाश मिलेगा।

एक प्रवक्ता की भाँति श्री हरिदत्त शर्मा जहां विषय का गंभीरतापूर्वक गूढ़ विवेचन करते हैं, वहीं वह विषय को सरल तथा आकर्षक बनाने के लिए स्थान-स्थान पर कहानियों, किस्सों तथा अनेकानेक कथाओं का सहारा भी लेते हुए चलते है। सच तो यह है कि कथाओं के द्वारा इतनी सरलता से लेखक ने विषय को पग-पग पर रूचिकर और बोधगम्य बना दिया है कि लगता ही नहीं कि लेखक किसी नीरस विषय को अपने हाथ में लिए हुए हैं। शेरो-शायरी का भरपूर उपयोग भी पुस्तक में किया गया है। जो लोग श्री हरिदत्त शर्मा के प्रभावशाली भाषणकर्ता तथा प्रवचनकर्ता रूप से परिचित हैं, वे इन व्याख्याओं में उनके इस रूप की बहुत अच्छी झलक महसूस करेंगे। यह लेख ऐसे हैं जिन्हें पढ़कर लगता है, मानो हजारों लोगों की भीड़ में श्री हरिदत्त शर्मा जी माइक पर – प्रवचन दे रहे हों। श्री हरिदत्त शर्मा जी की यह पुस्तक – इसलिए बहुत मूल्यवान हो गई है क्योंकि इनको एक ऐसे व्यक्ति की लेखनी ने प्रस्तुत किया है, जिसका जीवन अपने आप में मानव धर्म के अनेकानेक – सद्गुणों की खान बन गया है। श्री शर्मा जी हमारे – समय के सर्वाधिक पूजनीय व्यक्तियों मे से हैं क्योंकि उन्होंने अपने निर्लोभी व्यक्तित्व तथा ज्ञान, सादगी और मृदृवाणी से एक ऐसी साधना का पथ चुना हुआ है, जो इस समय अत्यन्त असाधारण रूप से ही देखने में आता है।

“मानव धर्म की खोज” श्री हरिदत्त शर्मा जी की कालजयी कृति है, जिसका महत्व हम संभवतः – इस समय भली प्रकार से न आंक पाएं, किन्तु पचास – वर्ष बाद यदि हमें मनुष्य समाज को सार्थक दिशा प्रदान करने में समर्थ पुस्तकों की आवश्यकता पड़ेगी तो निश्चय ही हम मानव धर्म की खोज के नए संस्करण छपवाने के लिए बाध्य होंगे।
———————————————
1) यह समीक्षा 7 – 14 जनवरी 2002 सहकारी युग, हिंदी साप्ताहिक रामपुर उत्तर प्रदेश में प्रकाशित हो चुकी है।
2) श्री हरिदत्त शर्मा, जन्म 1 जुलाई 1919 मेरठ; मृत्यु 19 अक्टूबर 2009 भैया दूज की रात्रि रामपुर

72 Views
Books from Ravi Prakash
View all

You may also like these posts

प्रभु की माया
प्रभु की माया
अवध किशोर 'अवधू'
गीत
गीत
भगवती प्रसाद व्यास " नीरद "
*हे तात*
*हे तात*
DR ARUN KUMAR SHASTRI
#शीर्षक:-बहकाना
#शीर्षक:-बहकाना
Pratibha Pandey
युग प्रवर्तक नारी!
युग प्रवर्तक नारी!
कविता झा ‘गीत’
कहती रातें...।
कहती रातें...।
*प्रणय*
प्रकृति और मानव
प्रकृति और मानव
Rahul Singh
प्रीतम दोहावली
प्रीतम दोहावली
आर.एस. 'प्रीतम'
खुशियों को समेटता इंसान
खुशियों को समेटता इंसान
Harminder Kaur
यूँ तो इस पूरी क़ायनात मे यकीनन माँ जैसा कोई किरदार नहीं हो
यूँ तो इस पूरी क़ायनात मे यकीनन माँ जैसा कोई किरदार नहीं हो
पूर्वार्थ
4301.💐 *पूर्णिका* 💐
4301.💐 *पूर्णिका* 💐
Dr.Khedu Bharti
श्रंगार के वियोगी कवि श्री मुन्नू लाल शर्मा और उनकी पुस्तक
श्रंगार के वियोगी कवि श्री मुन्नू लाल शर्मा और उनकी पुस्तक " जिंदगी के मोड़ पर " : एक अध्ययन
Ravi Prakash
"UG की महिमा"
Dr. Asha Kumar Rastogi M.D.(Medicine),DTCD
शिवोहं
शिवोहं
नंदलाल मणि त्रिपाठी पीताम्बर
শিবকে ভালোবাসি (শিবের গান)
শিবকে ভালোবাসি (শিবের গান)
Arghyadeep Chakraborty
ग़ज़ल _जान है पहचान है ये, देश ही अभिमान है ।
ग़ज़ल _जान है पहचान है ये, देश ही अभिमान है ।
Neelofar Khan
आसान नहीं होता घर से होस्टल जाना
आसान नहीं होता घर से होस्टल जाना
Sandhya Chaturvedi(काव्यसंध्या)
मां की महत्ता
मां की महत्ता
Mangilal 713
दोहा
दोहा
Sudhir srivastava
सर्द आसमां में दिखती हैं, अधूरे चाँद की अंगड़ाईयाँ
सर्द आसमां में दिखती हैं, अधूरे चाँद की अंगड़ाईयाँ
Manisha Manjari
सजल
सजल
seema sharma
सहज सरल प्रयास
सहज सरल प्रयास
Mahender Singh
"My friend was with me, my inseparable companion,
Chaahat
मेरे मालिक मेरी क़लम को इतनी क़ुव्वत दे
मेरे मालिक मेरी क़लम को इतनी क़ुव्वत दे
Dr Tabassum Jahan
फर्क
फर्क
ओनिका सेतिया 'अनु '
खिला हूं आजतक मौसम के थपेड़े सहकर।
खिला हूं आजतक मौसम के थपेड़े सहकर।
Prabhu Nath Chaturvedi "कश्यप"
क्या खोया क्या पाया
क्या खोया क्या पाया
Dr. Ramesh Kumar Nirmesh
झूठे सपने
झूठे सपने
लक्ष्मी वर्मा प्रतीक्षा
समावेशी शिक्षा
समावेशी शिक्षा
Dr. Kishan tandon kranti
अगर हो हिंदी का देश में
अगर हो हिंदी का देश में
Dr Manju Saini
Loading...