पुस्तक मेला
पुस्तक मेला
अजब का है खेला ये है पुस्तक मेला
कहीँ पर दुकानें सजी पुस्तकों की
कहीँ पर लगा लेखकों का झमेला
यह है पुस्तक मेला यह है पुस्तक मेला
कोई बन रहा है कवि कोई राईटर
कोई बन रहा है कहानी का फाइटर
कहीँ एक कोने में मै हूँ अकेला
यह है पुस्तक मेला यह है पुस्तक मेला
ये मेला किताबों की या दुकानदारी
यहाँ नव्य लेखक है लगते भिखारी
बूढ़े लेखकों ने नयों को ढकेला
यह है पुस्तक मेला यह है पुस्तक मेला
ये पुस्तक प्रकाशक रखें गिद्ध दृष्टि
समझते ये मुट्ठी में लेखन की सृष्टि
ये गुरु मानते खुद को दूजे को चेला
यह है पुस्तक मेला यह है पुस्तक मेला
चादर को ओढ़े लिपिस्टिक लगा कर
खड़ी है कहीँ गुरु -घंटाल टोली
लोकार्पण कहीँ पर नई पुस्तकों की
है लगती यहाँ पर हँसी या ठीठोली
मुफ़त में किताबें है सब लूट लेते
नये लेखकों को ना मिलता है धेला
यह है पुस्तक मेला यह हैँ पुस्तक मेला
कहीँ पर मिलेंगे दो प्रेमी भगोड़े
वे एक दूसरे के अधर को निचोड़े
किताबों के पीछे बेशर्मी थी उनकी
वो था गुप्त ज्ञानम या गरमी थी उनकी
मचाए हुये थे वहीँ ठेलम ठेला
यह है पुस्तक मेला यह है पुस्तक मेला
मै माथा पिटूँ या खरीदूँ किताबें
या मेले से भागूँ मै बटुवे को दाबे
कहूँ क्या जो मेले मेँ है मैने झेला
यह है पुस्तक मेला यह है पुस्तक मेला
डॉ.मनोज कुमार
मोहन नगर गाज़ियाबाद