पुलिसवालों का डंडा !
पुलिसवालों का डंडा,
रिक्शेवालों पर चलता है।
कोई रसूक वाला आ जाए,
कानून ही उनका बदल जाए।
किसी बड़े गाड़ी वाले को,
पुलिस वाले नहीं टोकते।
नेता या किसी अधिकारी को,
सड़कों पर ये नहीं रोकते।
मजलूम से जो गुनाह हो जाए,
जीवन उसका फना हो जाए।
तारीखों के चक्कर में फसेगा,
कानून खुद उस पर हँसेगा।
बड़े बाप की यदि औलाद हो,
व्यवस्था के लिए फौलाद हो।
हाथ तुम्हे कोई भी न लगाएगा,
संभव नहीं, की कोई सताएगा।
गरीबी सबसे बड़ा पाप है,
जीवन भर का संताप है ।
हर दिन बेचारा वो डरेगा,
तिल तिल कर रोज़ मरेगा।
कानून नियम अलग लिखता है,
बंद आंखों से उसे सब दिखता है ।
शकसियत वालों को पहचानता है,
उनको विशेष, बहुत ये मानता है।
न्याय के लिए शक्तिशाली बनो,
बाहुबली और बलशाली बनो।
नियमों में हैसियत व्याप्त है,
शक्ति से यहां सब प्राप्त है।