Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
20 Jun 2023 · 4 min read

पुतलों का देश

पुतलों का देश

दरअसल कारपोरेट शहरों को देखने का आनंद तभी है जब भौचक होकर उनकी हर चीज़ देखी जाये। जैसा कि भौचक आनंद मांगीलाल जी को हो रहा है। यहाँ ‘माल्स’ (लड़कियाँ भी हैं, मल्टी प्लेक्स हैं, ‘मल्टी स्टोरीड’ भवन हैं और मीटिंग्स हैं, गोया मकानुप्रास का ढेर लगा हुआ है। ऐसे ही मुँह खोले हुए, सिर ऊपर किये हुए धक्के और डाँट खाते हुए एक शो-केस के आगे वे भौचक, चकित और थोड़ा आश्चर्यचकित हो कर खड़े हो गये। उस शो-केस में अनेक पुतले और अर्थियाँ बिकने के लिये रखे हुए थे।

वे हिम्मत करके उस दुकान में घुस गये। उन्हें यह देख कर हिम्मत आई कि उस पुतलों की दुकान का मालिक उनके ही गाँव के लतीफ का मोड़ा जुम्मन बैठा हुआ है। वह पहचान में नहीं आ रहा था। लड़के ने ही कहा- “अस्सालेवालेकुम मंगल दादा। ” मंगलू की जान में जान आ गई। वह चीख कर बोले- “ अरे जुम्मा तू।” “हाँ दादा, मैं ही लतीफ का लड़का जुम्मन हूँ। आप कैसे आये ?” जुम्मन ने पूछा। “अरे तेरे भैया बुद्ध की शादी है तो उसके लिये सूट का कपड़ा खरीदने आया था।” यह कह कर मंगलू ने सोचा कि सही है कि शहर में किस्मत पत्ते के नीचे रहती है और गाँव में चट्टान के नीचे। इतने में इस पार्टी का एक नौजवानों का झुण्ड दौड़ता हुआ आया और बोला- “मुख्यमंत्री का पुतला और एक अर्थी दे दो। हाइकमान ने कहा है कि मुख्यमंत्री की अर्थी जलाओ।”

जुम्मन सेठ बोले, “पाँच हज़ार रुपये लगेंगे।” भीड़ का नायक बोला- “तुम दो कौड़ी के मुख्यमंत्री के पुतले की कीमत रुपये 5000/- लगा रहे हो?”

“भैय्या, पुतले की कीमत आदमी से ज़्यादा होती है। देखते नहीं हो आदमी उसकी ज़िन्दगी में दस साल ही पुजता है पर उसका पुतला चौराहे औरभवनों के आगे साल दर साल पुजता है। भैय्या, पुतला तो आदमी से महंगा

ही मिलेगा । ” भीड़ का नायक बोला- “क्या यार, हमें ही ठग रहे हो। हम तो

यहीं के रहने वाले हैं।” जुम्मन बोला, “हम भी पीढ़ियों से यहीं रह रहे हैं।

फिर पक्की रसीद मिलेगी। वह हाइकमान को भिजवा कर उतने पैसे उनसे ले

लेना।” वह छुटभय्या बोला- “ठीक है, सात हजार पुतले की रसीद और छः

हज़ार की अर्थी की रसीद दे दो।”

उस भीड़ ने उस मुख्यमंत्री को अर्थी पर लिटाया और उनकी हाय, हाय और मुर्दाबाद करते हुए चले गये। कुछ ही देर बाद एक दूसरा झुण्ड आ गया और प्रधानमंत्री के पुतले की माँग करने लगा। जुम्मन बोला, “यार, प्रधानमंत्री के पुतले के रुपये दस हज़ार लगेंगे और अर्थी के सात हज़ार लगेंगे। ”

“ठीक है रुपये 20,000/- का बिल दे दो, मुख्यमंत्री को भिजवा दूंगा।

मगर एक पुतले की कीमत इतनी ज़्यादा ?” झुण्ड प्रमुख बोोला । “साहब!” जुम्मन सेठ बोले- “पुतला ही देश को चला रहा है। हमारा मुल्क पुतलों का मुल्क है। यहाँ पुतलों में जान आई और वहाँ वे नीचे गिरा दिये जाते हैं। उनके पीछे पुतलों की लाइन लगी है जो उनकी जगह लेना चाहती है। बहुत से पुतले इसी आशा में मर भी जाते हैं। पुतले पुतलों से डरते हैं। कभी कभी तो डोरियों को भी पुतलों से डर होने लगता है। पुतलों की डोरियाँ विदेशियों के हाथों में हैं। ”

पुतलों की यह परिभाषा सुनकर मांगीलाल आश्चर्यचकित हो गया। उसे यह सुनकर दुख हुआ कि जिन तेजस्वी लोगों को वह वोट देता है वे ऊपर जाकर कठपुतली बन जाते हैं और भीड़ उन कठपुतलियों की जै जैकार करती है। मांगीलाल आश्चर्यचकित हो गये। इसी सिलसिले में जुम्मन ने बतलाया- ‘काका, ये जो पुतलों का ढेर लगा है, ये साधारण पुतले हैं- जैसे भ्रष्टाचार के पुतले, मंहगाई के पुतले, चीन के पुतले, पाकिस्तान के पुतले इत्यादि । जो इज्ज़त के साथ रखे हैं वे प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, कलेक्टर, एस.पी. और टी. आई. इत्यादि के हैं।”

” मेरे पुतलों के विज्ञापन टी.वी. के कई चैनलों में आते हैं। हीरोइन की टाँगें और सीना इन पुतलों और अर्थियों का विज्ञापन देता है। वह मुस्कुरा कर कहती है कि अर्थियाँ और पुतले तो जुम्मन की ही दुकान से खरीदें। यह सुन कर लोग खाना छोड़ कर पुतले खरीदने के लिये भागते दिखाई पड़ते हैं। अंतमें आवाज़ आती है कि जुम्मन की दुकान के पुतले उत्तम कोटि के हैं और वाजिब दामों पर मिलते हैं।”

ठंडे सीज़न में यानी चुनाव के तत्काल बाद स्कीम चलानी पड़ती है। जैसे अर्थियों की खरीदी पर भव्य इनामी योजना। हर पुतले की खरीदी को स्क्रेच करने पर हेलीकॉप्टर, कार या मोटर साइकिल निकल सकती है। एक अर्थी की खरीदी पर एक मुफ्त दी जायेगी या विरोधी पार्टी के नेता की अर्थियाँ जलाइये, इससे बड़ी देश सेवा और कोई नहीं। ”

अंत में बोला- “हमारे देश को ऐसे ही पुतले चला रहे हैं जो गांधी जी के तीन बंदरों की तरह न जनहित की सुनते हैं, न देखते हैं और न बोलते ही हैं। इनमें एक बंदर का और इजाफा हुआ है जो दिमाग पर हाथ रखे हुए है। यानी जो जनहित की सोचता भी नहीं है।”

2 Likes · 238 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
सुप्रभातं
सुप्रभातं
Dr Archana Gupta
"मदद"
*Author प्रणय प्रभात*
दुर्गा माँ
दुर्गा माँ
नंदलाल मणि त्रिपाठी पीताम्बर
हम कैसे कहें कुछ तुमसे सनम ..
हम कैसे कहें कुछ तुमसे सनम ..
Sunil Suman
महसूस करो दिल से
महसूस करो दिल से
Dr fauzia Naseem shad
तेरी मुहब्बत से, अपना अन्तर्मन रच दूं।
तेरी मुहब्बत से, अपना अन्तर्मन रच दूं।
Anand Kumar
★गहने ★
★गहने ★
★ IPS KAMAL THAKUR ★
तौलकर बोलना औरों को
तौलकर बोलना औरों को
DrLakshman Jha Parimal
बादल
बादल
Shankar suman
गीतांश....
गीतांश....
Yogini kajol Pathak
*
*"माँ महागौरी"*
Shashi kala vyas
या तो लाल होगा या उजले में लपेटे जाओगे
या तो लाल होगा या उजले में लपेटे जाओगे
Keshav kishor Kumar
भ्रमन टोली ।
भ्रमन टोली ।
Nishant prakhar
*विभाजन-विभीषिका : दस दोहे*
*विभाजन-विभीषिका : दस दोहे*
Ravi Prakash
क्या? किसी का भी सगा, कभी हुआ ज़माना है।
क्या? किसी का भी सगा, कभी हुआ ज़माना है।
Neelam Sharma
मनका छंद ....
मनका छंद ....
sushil sarna
*एक चूहा*
*एक चूहा*
Ghanshyam Poddar
।। लक्ष्य ।।
।। लक्ष्य ।।
विनोद कृष्ण सक्सेना, पटवारी
सर्वश्रेष्ठ गीत - जीवन के उस पार मिलेंगे
सर्वश्रेष्ठ गीत - जीवन के उस पार मिलेंगे
Shivkumar Bilagrami
*मैंने देखा है * ( 18 of 25 )
*मैंने देखा है * ( 18 of 25 )
Kshma Urmila
नीरोगी काया
नीरोगी काया
ओमप्रकाश भारती *ओम्*
ग़ज़ल
ग़ज़ल
ईश्वर दयाल गोस्वामी
ये मानसिकता हा गलत आये के मोर ददा बबा मन‌ साग भाजी बेचत रहिन
ये मानसिकता हा गलत आये के मोर ददा बबा मन‌ साग भाजी बेचत रहिन
PK Pappu Patel
माँ
माँ
The_dk_poetry
चली जाऊं जब मैं इस जहां से.....
चली जाऊं जब मैं इस जहां से.....
Santosh Soni
कभी बारिश में जो भींगी बहुत थी
कभी बारिश में जो भींगी बहुत थी
Shweta Soni
मंजिल
मंजिल
Dr. Pradeep Kumar Sharma
अजब दुनियां के खेले हैं, ना तन्हा हैं ना मेले हैं।
अजब दुनियां के खेले हैं, ना तन्हा हैं ना मेले हैं।
umesh mehra
उत्तम देह
उत्तम देह
सुरेश कुमार चतुर्वेदी
करवाचौथ
करवाचौथ
Mukesh Kumar Sonkar
Loading...