पीठ में बहुत दर्द था
डाॅक्टर ने कहा
अब और मत झुकना
अब और अधिक झुकने की
गुंजाइश नहीं रही…
झुकते-झुकते
तुम्हारी रीढ़ की हड्डी में
गैप आ गया है
सुनते ही हँसी और रोना
एक साथ आ गया…
ज़िंदगी में पहली बार
किसी के मुँह से
सुन रही थी
ये शब्द
“मत झुकना…”
बचपन से तो
घर के बड़े, बूढ़ों
माता-पिता
और समाज से
यही सुनती आई है,
“झुकी रहना…”
नारी के
झुके रहने से ही
बनी रहती है गृहस्थी…
नारी के
झुके रहने से ही
बने रहते हैं संबंध
नारी के
झुके रहने से ही
बना रहता है
प्रेम…प्यार…घर…परिवार
झुकती गई,
झुकते रही,
झुकी रही,
भूल ही गई…
उसकी कहीं कोई
रीढ़ भी है…
और ये आज कोई
कह रहा है
“झुकना मत…”
परेशान-सी सोच रही है
कि क्या सच में
लगातार झुकने से
रीढ़ की हड्डी
अपनी जगह से
खिसक जाती है ?
और उनमें कहीं गैप,
कहीं ख़ालीपन आ जाता है ?
सोच रही है…
बचपन से आज तक
क्या क्या खिसक गया
उसके जीवन से
कहाँ कहाँ ख़ालीपन आ गया
उसके अस्तित्व में
कहाँ कहाँ गैप आ गया
उसके अंतरतम में
बिना उसके जाने समझे…
उसका
अल्हड़पन
उसके सपने
कहाँ खिसक गये
उसका मन
उसकी चाहत
कितने ख़ाली हो गये
उसकी इच्छा, अनिच्छा में
कितना गैप आ चुका
क्या वास्तव में नारी की
रीढ़ की हड्डी
बनाई है भगवान ने
समझ नहीं आ रहा…