पिता
जिसमें दिखता ईश्वर का रूप
वह मेरे पापा ही तो कहलाते हैं
जो बिना थके दिन रात मेहनत करते हैं
अपनी हर व थकान को एक प्यारी सी मुस्कान से छिपा लेते हैं
वह मेरे पापा ही तो है
हमारी हर खुशियों का ध्यान रखते हैं अपने हर गम को छुपा लेते हैं
कब कैसे वह हमारी मन की हर बात जान जाते हैं
वह मेरे पापा ही तो हैं
जिसने हमको हर दिवाली हर जन्मदिन पर नया कपड़ा, उपहार और हर छोटी से छोटी खुशियों को मिठाई से सदा मुंह मीठा करवाया है
पर खुद ने अपने तन पर कभी नया कपड़ा नहीं सदा पुराना ही पहन जो हमेशा मुस्कुराया है
वह मेरे पापा ही तो हैं
जितना भी लिखूं जितना भी मैं कहूं सब कुछ थोड़ा है वह
मेरे पापा ने जीवन की हर खुशियों को मेरी झोली में सदा भरा है
जब बढ़ी हुई तब आया समझ मुझे मेरे पापा तो मेरे वह पापा है जिसने अपना जीवन सब कुछ हम बच्चों पर ही तो लुटाया है
इसमें भगवान नजर आता है वह मेरे पापा ही तो हैं
नहीं चाहिए कुछ भी पापा बस तुम अपना ध्यान रखो
चेहरे पर सदा मुस्कान रखना बस बहुत कर लिया हम बच्चों के लिए
अब बस हमारी बारी है बस तुम अपना ध्यान रखो सदा अपना हाथ हमारे सर पर रखना मेरे पापा
ईश्वर को देखा नहीं पर ईश्वर के रूप में तुम ही तो हो मेरे पापा
दुनिया के सबसे अच्छे पापा मेरे पापा तुम ही तो हो❤
*** नीतू गुप्ता