पिता
तू है तो मिलती मुझे खुराक है
तू बच्चों की दुनिया का अनोखा ख्वाब है
तू है तो दुनिया कितनी हंसी है
तु नही तो कुछ भी नहीं है
तू है तो जिन्दगी हरा भरा बाग है
तु नही तो जिन्दगी काटो भरा गुलाब है
तेरी दी हुई हर एक चीज मेरे लिए खिताब है
तू ठाकुर की दुनिया का अनोखा ख्वाब है
आखिर बाप बाप है।
★† KAMAL THAKUR ★†