Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
20 Apr 2022 · 2 min read

पिता ( हे पितृ नमन, हे पितृ नमन )

हे पितृ नमन हे पितृ नमन…
————————————–

लेकर जब अपने काँधों पर
दिखलाया था संसार मुझे,
है याद हसीं लम्हा, खुलकर
तब हँसा था पहली बार मुझे ।

जब तक न हुआ था तनिक बड़ा
तुम सदा रहे मेरे घोड़े,
मैं तिक-तिक करता चलता था,
तुम चलते थे दौड़े दौड़े ।

कहाँ गये वादा खण्डित कर ?
ओ ! बचपन के मित्र, नमन
हे पितृ नमन.. हे पितृ नमन.. हे पितृ नमन.. हे पितृ नमन.. ।

ले जाते थे स्कूल मुझे
बस्ता तख्ती निज लिये हाथ,
कितनी ही बार विलम्ब हुआ
तब दौड़े कितना साथ-साथ ।

फिर बना हासिया तख्ती पर
लिखवाते थे अक्षर अक्षर,
मैं हाथ पकड़ लिखता जाता
हे तात! आपके साथ निडर ।

सब रुधिर-कणों में बसे हुए
वो पल-प्रतिपल के चित्र, नमन
हे पितृ नमन.. हे पितृ नमन.. हे पितृ नमन.. हे पितृ नमन.. ।

आतीं थीं परीक्षायें मेरी
पर चिंता तुम्हें सताती थी,
जब तक मैं पढ़ता रहता था
कब नींद तुम्हें भी आती थी ।

दिन भर खेतों में निकल गया
क्षण भर भी नहीं विश्राम किया,
ताउम्र हमारे हेतु पिसे
कोल्हू का बैल बन काम किया ।

हे परमार्थी पर-उपकारी
त्यागों के अतुल चरित्र, नमन
हे पितृ नमन.. हे पितृ नमन.. हे पितृ नमन.. हे पितृ नमन.. ।

डग-मग डग-मग कर गयीं डगें
मिल गयी कहीं जो विषम डगर,
हर कदम चले बनकर सम्बल
विचलित नहीं होने दिया मगर ।

चेहरे पर झुर्रियाँ बनीं भले
मन से न हुए थे कभी अजर,
आयु को किया हर बार पस्त
हर काम को करने को तत्पर ।

हे सत्यनिष्ठ ! हे धैर्यदेव !
हे कर्मठता के स्वरित्र, नमन
हे पितृ नमन.. हे पितृ नमन.. हे पितृ नमन.. हे पितृ नमन.. ।

कष्टों की बारिश धूप ताप
सहते थे बरगद बने हुए,
हम अभय खेलते छाया में
सीना चौड़ाकर तने हुए ।

मैं, अंत काल तक कह कहकर
हाँ, ठीक हूँ बच्चो दिया धीर,
दिख रहा था जर्जर अस्थिजाल
कमजोर क्षीण अस्वस्थ शरीर ।

सूर्य सदृश सम शक्तिपुंज
अपनापन अजब विचित्र, नमन
हे पितृ नमन.. हे पितृ नमन.. हे पितृ नमन.. हे पितृ नमन.. ।

आँखों में हज़ारों चिन्ताएं
कैसे होगा ? अब मैं तो चला,
अंतिम पल की भी अभिलाषा
ईश्वर करना बस सदा भला ।

मानो चिर जाप किया फिर से
लीं मूँद आँख भगवन समक्ष,
व्यवधान ना हो आराधन में
कर लिये शांत नाड़ी व वक्ष ।

चिन्हित कर पद हृदयपट पर
परलोकी, आह ! पवित्र गमन
हे पितृ नमन.. हे पितृ नमन.. हे पितृ नमन.. हे पितृ नमन.. ।

पलटी बारी काँधों की अब
तिक-तिक स्वर पर कौन करे,
बस राम नाम का स्वर गुंजित
तुम अश्वारोही मौन धरे ।

लो विलय हो गये क्षण भर में
जीने की देकर एक राह,
हे त्यागमूर्ति ! परहिती ईष्ट
है गर्व मुझे हे पिता ! वाह

करबद्ध खड़ा मैं शीश झुका
हे क्षिति जल पावक पवन गगन
हे पितृ नमन.. हे पितृ नमन.. हे पितृ नमन.. हे पितृ नमन.. ।

हे पावन पुण्य पवित्र नमन…..
हे पितृ नमन.. हे पितृ नमन.. हे पितृ नमन.. हे पितृ नमन.. ।

॥ भूपेन्द्र राघव ॥

3 Likes · 3 Comments · 67 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
Kathputali bana sansar
Kathputali bana sansar
Sakshi Tripathi
*बेचारे नेता*
*बेचारे नेता*
दुष्यन्त 'बाबा'
🥗फीका 💦 त्योहार 💥 (नाट्य रूपांतरण)
🥗फीका 💦 त्योहार 💥 (नाट्य रूपांतरण)
पाण्डेय चिदानन्द "चिद्रूप"
हिंदी में सबसे बड़ा , बिंदी का है खेल (कुंडलिया)
हिंदी में सबसे बड़ा , बिंदी का है खेल (कुंडलिया)
Ravi Prakash
साहित्यकार ओमप्रकाश वाल्मीकि के साहित्य से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण पुस्तकें।
साहित्यकार ओमप्रकाश वाल्मीकि के साहित्य से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण पुस्तकें।
Dr. Narendra Valmiki
कोई टूटे तो उसे सजाना सीखो,कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो,
कोई टूटे तो उसे सजाना सीखो,कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो,
Ranjeet kumar patre
मीठी नींद नहीं सोना
मीठी नींद नहीं सोना
Dr. Meenakshi Sharma
मेरी जन्नत
मेरी जन्नत
Satish Srijan
चुप्पी
चुप्पी
डी. के. निवातिया
🥀 *अज्ञानी की कलम*🥀
🥀 *अज्ञानी की कलम*🥀
जूनियर झनक कैलाश अज्ञानी झाँसी
दोहे-*
दोहे-*
डाॅ. बिपिन पाण्डेय
#OMG
#OMG
*Author प्रणय प्रभात*
DR ARUN KUMAR SHASTRI
DR ARUN KUMAR SHASTRI
DR ARUN KUMAR SHASTRI
अर्ज किया है
अर्ज किया है
भवानी सिंह धानका 'भूधर'
.........,
.........,
शेखर सिंह
हिन्दी की गाथा क्यों गाते हो
हिन्दी की गाथा क्यों गाते हो
Anil chobisa
ग़ज़ल
ग़ज़ल
डॉ सगीर अहमद सिद्दीकी Dr SAGHEER AHMAD
मेरी निगाहों मे किन गुहानों के निशां खोजते हों,
मेरी निगाहों मे किन गुहानों के निशां खोजते हों,
Vishal babu (vishu)
"मानो या न मानो"
Dr. Kishan tandon kranti
आँखें
आँखें
लक्ष्मी सिंह
आब आहीं हमर गीत बनल छी ,रचना केँ श्रृंगार बनल छी, मिठगर बोली
आब आहीं हमर गीत बनल छी ,रचना केँ श्रृंगार बनल छी, मिठगर बोली
DrLakshman Jha Parimal
मेरी तू  रूह  में  बसती  है
मेरी तू रूह में बसती है
डॉ. दीपक मेवाती
भोला-भाला गुड्डा
भोला-भाला गुड्डा
Kanchan Khanna
श्री राम अमृतधुन भजन
श्री राम अमृतधुन भजन
Khaimsingh Saini
जबसे तुमसे लौ लगी, आए जगत न रास।
जबसे तुमसे लौ लगी, आए जगत न रास।
डॉ.सीमा अग्रवाल
ये भावनाओं का भंवर है डुबो देंगी
ये भावनाओं का भंवर है डुबो देंगी
ruby kumari
मुसाफिर हैं जहां में तो चलो इक काम करते हैं
मुसाफिर हैं जहां में तो चलो इक काम करते हैं
Mahesh Tiwari 'Ayan'
बेवक़ूफ़
बेवक़ूफ़
Otteri Selvakumar
Ranjeet Shukla
Ranjeet Shukla
Ranjeet Kumar Shukla
" सुप्रभात "
Yogendra Chaturwedi
Loading...