Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
23 Feb 2024 · 3 min read

पिता प्रेम

हस्तिनापुर लौटे पांडव, हुए विजयी वह आखिरकार
धर्मराज का तिलक था होना, गुंजी उनकी जय-जयकार
सभी पांडव अपने बड़ो का, आशीष लेने आये थे
सबने फिर माधव को देखा, वह संग अपने कुछ लाये थे
एक बड़ी वज्र की मूरत थी, उसकी चमक दूर से दिखती थी
और गौर से देखा सबने तो, कुछ भीम के जैसी दिखती थी
चकित थे पांडव आखिर केशव ये मूरत क्यों है लाये
इतने में बोले केशव, ‘चलो तातश्री से मिलके आये’
धृतराष्ट्र बैठे थे सिंघासन पे बोले, ‘तुमको विजय मुबारक हो
तुमने जीता मन है सबका, तुम सभी धर्म के कारक हो
एक बार गले लगा लूँ तुमको, फिर प्रस्थान करूँगा
और बहोत हुआ ये खून खराबा अब तुमसे न लडूंगा’
एक-एक करके बढ़ते पांडव, पाते उनका आशीष थे
नमन में अपने ज्येष्ठ पिता के, झुके सभी के शीश थे
आगे बढे जब भीम अचानक माधव ने उनको थाम लिया
वज्र की मूरत आगे बढ़ा दी, उन्होंने अक्ल का ये काम किया
ज्यों ही आलिंगन में उनके, वह वज्र की मूरत आयी
धृतराष्ट्र ने उसको कसके जकड़ा, अपनी शक्ति दिखाई
चटक गयी वह एक क्षण में, जो बनी वज्र की मूरत थी
अगले क्षण ही टूट गयी वो, जिसपे छपी भीम की सूरत थी
पांडव खड़े सब भय में थे, सन्नाटा सा छाया था
भीम को गले लगाते ही, धृतराष्ट्र को क्रोध भयानक आया था
भीम की सूरत पड़ी-पड़ी, उस वज्र मूरत से देख रही
क्या होता जो भीम ही होते, ये प्रश्न सभी पर फ़ेंक रही
तोड़ दिया उस मूरत को, फिर कलेजा धृतराष्ट्र का डोला
रोने लगा वह फूंट-फूंट के, और आखिर में ये बोला
‘क्षमा करो बच्चों मुझे, मैंने ये काम किया है
तुम्हरे एक भाई को मैंने, तुमसे छीन लिया है’
सोचा न था स्वप्न में भी, की मैं ऐसा काम करूँगा
सोचा यही था राज्य सौंप के, अब आराम करूँगा
पर जब गले लगाया भीम को तब, क्रोध अजब सा जागा
मन हुआ की चीर दूँ इसको, और करदूँ इसको आधा !
न रोक सका मैं क्रोध को अपने, मैंने उसको पकड़ लिया
देना था आशीष ही मुझको, पर मन को पिता प्रेम ने जकड़ लिया’
ये पिता प्रेम था, जो बूढ़े के सर पे चढ़के आया था
इस पिता प्रेम के कारण उसने, बल से मूरत चटकाया था
ये पिता प्रेम था, जिसने उससे ये कर्म करवाया था
इस पिता प्रेम के कारण उसने, धर्म का ज्ञान गंवाया था
ये पिता प्रेम था, जिसने उसके अंतर मन को काट दिया
इस पिता प्रेम के कारण उसने, मूरत दो हिस्सों में बाँट दिया
पूरी सभा में सन्नाटा था, कोई कुछ भी बोल न पाता था
उस बूढ़े को रोते देख, मन विचलित होता जाता था
अंत में केशव बोले, ‘तातश्री! मुझे पूरा संज्ञान था
पिता प्रेम क्या कर सकता है, इस बात से मैं न अनजान था
युद्ध समाप्त हुआ तब मुझको, ये तुरंत समझ में आया था
तभी भीम के जैसा ही, एक वज्र मूरत बनवाया था
चिंता न करो तातश्री, आपने नहीं विगोदर मारा है
है जीवित और हष्ट-पुष्ट, यही खड़ा भीम हमारा है !’
केशव खड़े मुस्काते थे, उनको दर्द बूढ़े का ज्ञात था
और समझते थे वह की, धृतराष्ट्र क्यों इतना आघात था
केशव ने फिर इशारा दे, भीम को आगे बढ़ाया
और धृतराष्ट्र ने मांगी माफ़ी, और सबको गले लगाया
आशीष दिया उसने सबको, और सभा छोड़ के चल दिया
और केशव और पांडवो ने, उसके पिता प्रेम को नमन किया

Language: Hindi
1 Like · 121 Views

You may also like these posts

Rachana
Rachana
Mukesh Kumar Rishi Verma
" ढले न यह मुस्कान "
भगवती प्रसाद व्यास " नीरद "
■ क्यों करते हैं टाइम खोटा, आपस में मौसेर्रे भाई??
■ क्यों करते हैं टाइम खोटा, आपस में मौसेर्रे भाई??
*प्रणय*
ई वी एम (हास्य व्यंग) मानवीकरण
ई वी एम (हास्य व्यंग) मानवीकरण
guru saxena
कुंडलिया
कुंडलिया
अवध किशोर 'अवधू'
तेरा मेरा साथ कहा तक -
तेरा मेरा साथ कहा तक -
bharat gehlot
इश्क़ है तो इश्क़ का इज़हार होना चाहिए
इश्क़ है तो इश्क़ का इज़हार होना चाहिए
पूर्वार्थ
Works of nowdays.
Works of nowdays.
Priya princess panwar
*बेटियॉं जब से कमाने लग गईं (हिंदी गजल/ गीतिका)*
*बेटियॉं जब से कमाने लग गईं (हिंदी गजल/ गीतिका)*
Ravi Prakash
जीवन की दास्तां सुनाऊं मिठास के नाम में
जीवन की दास्तां सुनाऊं मिठास के नाम में
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
मन का महाभारत
मन का महाभारत
सुरेश कुमार चतुर्वेदी
अनसोई कविता...........
अनसोई कविता...........
sushil sarna
दोहे- उड़ान
दोहे- उड़ान
राजीव नामदेव 'राना लिधौरी'
3848.💐 *पूर्णिका* 💐
3848.💐 *पूर्णिका* 💐
Dr.Khedu Bharti
हम शरीर हैं, ब्रह्म अंदर है और माया बाहर। मन शरीर को संचालित
हम शरीर हैं, ब्रह्म अंदर है और माया बाहर। मन शरीर को संचालित
Sanjay ' शून्य'
" बेहतरी के लिए "
Dr. Kishan tandon kranti
मैं कैसे कहूं कि क्या क्या बदल गया,
मैं कैसे कहूं कि क्या क्या बदल गया,
Jyoti Roshni
सरस्वती बंदना
सरस्वती बंदना
Basant Bhagawan Roy
गीत, मेरे गांव के पनघट पर
गीत, मेरे गांव के पनघट पर
Mohan Pandey
हमारी दीवाली दो पैसों वाली
हमारी दीवाली दो पैसों वाली
Meera Thakur
......तु कोन है मेरे लिए....
......तु कोन है मेरे लिए....
Naushaba Suriya
बढ़ती उम्र
बढ़ती उम्र
Deepali Kalra
जिनका मन और दिल साफ़ होता है
जिनका मन और दिल साफ़ होता है
Sonam Puneet Dubey
6 लहरें क्यूँ उफनती
6 लहरें क्यूँ उफनती
Kshma Urmila
शायरी
शायरी
Sandeep Thakur
खो दोगे जब हमें,
खो दोगे जब हमें,
श्याम सांवरा
करना कर्म न त्यागें
करना कर्म न त्यागें
महेश चन्द्र त्रिपाठी
"The Divine Encounter"
Manisha Manjari
*** मैं प्यासा हूँ ***
*** मैं प्यासा हूँ ***
Chunnu Lal Gupta
तुमको सोचकर जवाब दूंगा
तुमको सोचकर जवाब दूंगा
gurudeenverma198
Loading...