पिताजी के नाम पत्र – दिल की बात – भाग १
मै इस पत्र के माध्यम से अपनी दिल की बात करना चाहता हु। मै यह मानता हु की जो चिंता एक माँ बाप को होती है अपने बच्चों के लिए शायद उस तरीके की चिंता एक बड़ा भाई नहीं कर सकता। आपने मुझपर हमेशा ही भरोशा किया है और बचपन से लेकर आज तक मुझे सही रास्ता दिखाया है और मैंने उसपर चलने की पूरी कोशिश की है। आपकी हर एक बात और हर एक इच्छा मेरे लिए आपका आदेश होता है जिसे मै पूरी कोशिश करता हु मानने की। आपसे एक विनती है की मुझमे इतना भरोशा रखिये की मै अपने सभी भाइयो को अपने से भी ज्यादा अच्छा इंसान और बड़ा इंसान बनाऊंगा और मेरे जीवन का यह एक लक्ष्य है जिसे पूरा करना मेरा कर्तव्य है। अक्सर लोग बोलते है शादी के बाद लोग बदल जाते है अपनी पत्नी और बच्चों की ज्यादा चिंता होने लगती है लेकिन मेरे साथ ऐसा नहीं है क्युकी मेरी पत्नी और मेरे बच्चों का ख्याल रखने के लिए मेरे पास मेरे मम्मी पापा है मेरे तीन छोटे भाई है तो मेरे पास एक ही काम बच जाता है और वो है अपने भाई लोगो को अच्छा इंसान और बड़ा इंसान बनाना। निक्की को भी कभी मैंने ये नहीं सोचा की ये लड़की है ये काम नहीं कर सकती है , मै निक्की को भी अपने जैसा ही मानता हु और वो भी बहुत अच्छा काम कर सकती है और उसका भी करियर बहुत अच्छा होगा। मै चाहता हु मम्मी पापा आप दोनों ही बस खुश रहे और गुस्सा न करे क्युकी आप दोनों की पहली जिम्मेदारी है की आप दोनों अपनी सेहत सही रखे ताकि जैसे आप दोनों ने घर की जिम्मेदारी को निभाया है वैसे ही निभाते रहे और हम सभी भाई लोग और निक्की अपने अपने करियर में आगे बढ़ने पर ध्यान दे। मै आपको यह भरोशा दिलाना चाहता हु की मुझे भी अपने भाइयो की उतनी ही चिंता है जितना आपको और मै बहुत भाग्यशाली हु की मुझे इतने अच्छे भाई लोग मिले है इसके लिए आपको और मां को बहुत बहुत धन्यवाद। मुझे मेरे भाइयो से कभी कोई शिकायत नहीं हो सकती है क्युकी शिकायत करने वाले लोग कभी समस्या का समाधान नहीं निकालते है मै तो समाधान निकालने वाला इंसान बनना चाहता हु न की शिकायत करने वाला। मै सिर्फ जन्म से बड़ा भाई नहीं बन कर रहना चाहता मै बड़ा भाई बनने के लिए रोजाना मेहनत करता हु और जब तक यह जीवन है तब तक करूँगा। अंत में हाथ जोड़कर यही विनती है की आप ज्यादा चिंता न करे मै हु सभी की चिंता करने के लिए। आपकी हर एक इच्छा को पूरा करना मेरा काम है और मै जानता हु समय लग रहा है लेकिन जो भी हम सभी भाई मिल कर करेंगे वो बहुत अच्छा करेंगे और आपको हम सभी पर गर्व होगा।
आपका बड़ा बेटा
अमित कुमार सिंह
21.06.2022