Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
27 Aug 2024 · 4 min read

पारले-जी

पारले-जी

” कइसन पेपर भयल आपके ” उस युवती ने बच्चे को अभ्यर्थी अपने पति को पकड़ाते और सड़क के बगल में विछाये चादर को समेटते हुए पूछा।
” पेपर तो बढ़िया भयल बिया, अब आगे देखा ” पति ने खामोशी से पत्नी को आगे चलने का इशारा करते हुए कहा।
” चली नीमा माई चहियन त असो आपके सफलता मिली, योगी जी नीमन से परीक्षा कराते बायन ” कहते अपने पति के पीछे चलने लगी।
पुलिस परीक्षा पूरे जोर शोर से बीएचयू सहित पूरे वाराणसी में चल रही थी। एक साथ परीक्षा छूटने के कारण सड़क पर भीड़ थोड़ी बढ़ गयी थी। मैं भी कार्यालय से निकल चुका था। और भीड़ के साथ चलने को बाध्य था। इसी दौरान मैं भी उस जोड़े की बातचीत में रूचि लेते हुआ थोड़ा तल्लीन हो गया। वे दोनों बच्चे को लिये पैदल ही गेट की ओर चले जा रहे थे।
मुझे लगा कि गेट पर जाकर कोई साधन पकड़ कर ये अपने गंतव्य को निकलेंगे। मैं भी तकरीबन साथ ही चल रहा था। पत्नी बोली ‘ अजी कहीं रुक के कुछ खा लेही, बिहाने से कुछ कायदे से खहिलीन नाही ” उसके हाव- भाव से लगा कि वह अपने साथ बच्चे को भी कुछ खिलाने की इच्छुक लग रही थी।
” चला पहिले गेट ले पहुंचा, भीड़ बहुत है, फिर वइजेह सोचल जाई ” पति ने कहते हुए अपनी पैदल रफ्तार बढ़ा दी। उसकी भार्या भी उसके साथ लगभग भागते हुए चल पा रही थी। चलते चलते वह बोली ” बॉडी त आप नीमन बनवले हई, बस नीमा माई रिटेनवा निकलवा देती त योगी बाबा के कृपा से आप वर्दी पहिन लेती।”
पति एक फीकी हंसी के साथ आगे चला जा रहा था।
अब मुझे भी उनकी बातचीत में रुचि होने लगी थी। इसी दौरान गेट भी आ गया। मैं भी गेट पर पहुंच कर उनकी प्रतीक्षा करने लगा। थोड़ी देर में भीड़ के साथ वे दोनों निकले। पत्नी एक गोलगप्पे वाले के पास रुक कर कुछ कहने लगी, शायद उसकी इच्छा कुछ खाने की हो रही थी, पर पति का आगे चलने का इशारा पाते ही वह एक आज्ञाकारी भारतीय नारी जो सदैव पति के कल्याण की कामना करते हुए उसकी अनुगामी बने रहना चाहती है, आगे बढ़ चली। आगे की घटना से परिचित होने का लोभसँवरण न कर सकने के कारण मैं भी क्रमशः उनका अनुसरण कर रहा था। उनके मध्य की बातचीत से वे गाजीपुर के किसी गाँव से थे और परीक्षा के उपरांत वही वापस जा रहे थे।
वे दोनों आगे बढ़े ही जा रहे थे, लगा अब कही रुक कर कुछ खायेंगे, तब रुकेंगे पर वे दोनों बढ़े ही जा रहे थे। मैं भाप गया कि नाश्ते का उनका प्रोग्राम कैंसिल हो गया था। अब लगा कि शायद वे कोई वाहन कर बस अड्डे की जल्दी में है।
जब मुख्य सड़क पार करने पर भी उन्होंने कोई वाहन नही लिया, और तेजी से आगे बढ़ते रहे, तब मैंने जिज्ञासावश पुनः पीछा किया तो देखा दोनों कालोनी के एक चाय की दुकान पर रुके। लगा चलो अब कम से कम चाय नाश्ता दोनों करेंगे। उनसे ज्यादा मेरे दिल को तसल्ली मिल रही थी। मैं भी वही चाय पीने के बहाने रुक गया और एक फीकी चाय का दुकानदार को आर्डर किया और पास के स्टूल पर बैठ उनकी बातों में रुचि लेने लगा।
पति ने जेब से एक दस का नोट निकाल दो रुपये वाले पांच पारले जी बिस्कुट लेकर पत्नी व बच्चे को पास के एक पेड़ के पास बने चबूतरे पर बैठने का इशारा किया, स्वयं एक पुरानी पानी की बोतल लेकर पास के हैंड पंप से पानी भर लाया। पत्नी ने अपने बैग से एक छोटा सा गिलास निकाला, बच्चे को पानी मे बिस्कुट बोर-बोर कर खिलाने लगी, बीच-बीच मे बचे छोटे टुकड़े को स्वयं खा रही थी। अब एक दो रुपये वाले परले जी कि कितनी औकात होती है, समझा जा सकता है, पति भी नीचे बैठ कर एक वही बिस्कुट का पैकेट खोल कर खाने लगा। खाने के बाद खींच कर पानी पिया और पुनः आगे चलने की तैयारी करते हुए पत्नी से कह रहा था, की ” थोड़ा तेज चलो जितना भाड़ा में यहाँ से बस अड्डे पहुँचेगे, उससे कम में हम लोग ट्रैन से गाँव पहुँच जायेगे। पत्नी ने भी सहर्ष सिर हिलाते हुए उसका अनुगमन किया।
अब मेरा भी उनके साथ आगे बढ़ने का रहा सहा धैर्य समाप्त हो चला था। हृदय चीत्कार कर मन क्रंदन कर उठा। वाह रे भारतीय नारी तेरे, त्याग, ममता, धैर्य करुणा व पतिव्रत की महिमा अपार है। आज भी एक भारतीय नारी अपने पति के सुख के अंदर अपने सर्वस्व सुख देखती है। पति के लिए वह कल भी अपना सर्वस्व न्योछवार करने को तैयार थी, आज भी है और कोई बड़ी बात नही कि इस सभ्य समाज के बहकावे में नही रही तो कल भी रहेगी। धन्य है तू, नमन है तुमको।

निर्मेष

नोट : सभ्य समाज के बहकावे का तात्पर्य जिस दम्भ के साथ हम अपने विकसित समाज की चर्चा करते रहते है , क्या उतने ही तेजी से रिश्ता का टूटना व छीजते परिवार के सरोकारों को अनदेखा नहीं कर रहे। फॅमिली कोर्ट में अनगिनत फाइलों का अम्बार चीख चीख कर कह रहा कि अपवादों को छोड़ कर हमारी प्राचीन सामाजिक व्यवस्था अनुपम थी। जहाँ पति पत्नी एक दूसरे के पूरक हुआ करते थे और सही मायने में कंधे से कन्धा मिलकर चलते थे। आज के परिवेश में ये सम्बन्ध नाटकीय ज्यादा है वास्तविक कम , प्राचीन काल में समाज का सञ्चालन सुचारु रूप से होता था। सभी एक दूसरे का सम्मान करते थे। विवाह विच्छेद की घटनाये लगभग शून्य थी। तो क्या कहे वह समाज सभ्य था कि आज का समाज ,,,

24 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
Books from Dr. Ramesh Kumar Nirmesh
View all
You may also like:
मिलते तो बहुत है हमे भी चाहने वाले
मिलते तो बहुत है हमे भी चाहने वाले
Kumar lalit
चाय पीते और पिलाते हैं।
चाय पीते और पिलाते हैं।
Neeraj Agarwal
दोहा
दोहा
गुमनाम 'बाबा'
हक जता तो दू
हक जता तो दू
Swami Ganganiya
मेरी तुझ में जान है,
मेरी तुझ में जान है,
sushil sarna
🧟☠️अमावस की रात ☠️🧟
🧟☠️अमावस की रात ☠️🧟
SPK Sachin Lodhi
" हँसिए "
Dr. Kishan tandon kranti
प्यार हमें
प्यार हमें
SHAMA PARVEEN
बस पल रहे है, परवरिश कहाँ है?
बस पल रहे है, परवरिश कहाँ है?
पूर्वार्थ
वह कौन सा नगर है ?
वह कौन सा नगर है ?
Dinesh Yadav (दिनेश यादव)
*हीरे को परखना है,*
*हीरे को परखना है,*
नेताम आर सी
इश्क़ चाहत की लहरों का सफ़र है,
इश्क़ चाहत की लहरों का सफ़र है,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
वासना है तुम्हारी नजर ही में तो मैं क्या क्या ढकूं,
वासना है तुम्हारी नजर ही में तो मैं क्या क्या ढकूं,
ऐ./सी.राकेश देवडे़ बिरसावादी
*शिक्षक*
*शिक्षक*
Dushyant Kumar
सजि गेल अयोध्या धाम
सजि गेल अयोध्या धाम
मनोज कर्ण
😊अनुरोध😊
😊अनुरोध😊
*प्रणय प्रभात*
महिलाएं जितना तेजी से रो सकती है उतना ही तेजी से अपने भावनाओ
महिलाएं जितना तेजी से रो सकती है उतना ही तेजी से अपने भावनाओ
Rj Anand Prajapati
4061.💐 *पूर्णिका* 💐
4061.💐 *पूर्णिका* 💐
Dr.Khedu Bharti
जीवनमंथन
जीवनमंथन
Shyam Sundar Subramanian
*भूकंप का मज़हब* ( 20 of 25 )
*भूकंप का मज़हब* ( 20 of 25 )
Kshma Urmila
डिग्रियां तो मात्र आपके शैक्षिक खर्चों की रसीद मात्र हैं ,
डिग्रियां तो मात्र आपके शैक्षिक खर्चों की रसीद मात्र हैं ,
Lokesh Sharma
बात बनती हो जहाँ,  बात बनाए रखिए ।
बात बनती हो जहाँ, बात बनाए रखिए ।
Rajesh Tiwari
-अपनी कैसे चलातें
-अपनी कैसे चलातें
Seema gupta,Alwar
हम करना कुछ  चाहते हैं
हम करना कुछ चाहते हैं
Sonam Puneet Dubey
जीवन में कुछ बचे या न बचे
जीवन में कुछ बचे या न बचे
PRADYUMNA AROTHIYA
न जाने वो कैसे बच्चे होंगे
न जाने वो कैसे बच्चे होंगे
Keshav kishor Kumar
मुखौटे
मुखौटे
Shaily
प्यार तो हम में और हमारे चारों ओर होना चाहिए।।
प्यार तो हम में और हमारे चारों ओर होना चाहिए।।
शेखर सिंह
अर्धांगिनी
अर्धांगिनी
Buddha Prakash
जुदा होते हैं लोग ऐसे भी
जुदा होते हैं लोग ऐसे भी
Dr fauzia Naseem shad
Loading...