पापा से सीखा है।
हर मुश्किल से यूं उभरना पापा से सीखा है।
सत्य मार्ग पर अडिग रहना पापा से सीखा है।
अभिमान करना नहीं और स्वाभिमान से जीना;
गल्त का साथ न कभी देना पापा से सीखा है।
माना सब को खुश रख पाना मुमकिन नहीं है;
खुशियां औरों में बांटते रहना पापा से सीखा है।
कोई मुसिबत न आए बच्चों पे हर प्रयास करते हैं
औरों के लिए जीवन कैसे जीना पापा से सीखा है।
अक्षम से सक्षम तक का सफर जो गुज़रा है कहीं;
हर हाल में मगर मुस्कुराते रहना पापा से सीखा है।
वादा करके निभाना भी, वादे से मुकर जाना नहीं;
अच्छाई की राह पर चलते रहना पापा से सीखा है।
उसूलों पर चलना जीवन में मुश्किल भले होता है;
पर राह गल्त न कभी भी चुनना पापा से सीखा है।
कामनी गुप्ता***
जम्मू !