पापा महान है
सीने मे एक दर्द सा लेके
बच्चों का पालन करते है
ऐसे मेरे पापा महान है।
कैसे वो अनुमान लगाते
की बच्चा क्या कर रहा
ऐसे मेरे पापा महान है।
वर्तमान को निभाते है
भविष्य की चिंता करते
ऐसे मेरे पापा महान है।
नही किये पढाई फिर भी
बच्चे को निरंतर पढ़ाते
ऐसे मेरे पापा महान है।
पता नही भविष्य उनको
साफ़ सदा नियत रखते है
ऐसे मेरे पापा महान है।
परछाई से दूर रखते है
रास्ता खुद बनाना कहते
ऐसे मेरे पापा महान हैं।।