पापा मम्मी सुन लो कहना (बाल कविता)
पापा मम्मी सुन लो कहना (बाल कविता)
********************************
पापा मम्मी सुन लो कहना
दो बच्चों में ही खुश रहना (1)
हमको बढ़िया खूब पढ़ाना
जग में ऊॅंचा नाम कराना (2)
ज्यादा बच्चे हैं दुखदाई
एक बहन हो दूजा भाई (3)
बेटा-बेटी फर्क न करना
भेदभाव मत मन में भरना (4)
छोटा ही परिवार सही है
दो से ज्यादा ठीक नहीं है (5)
———————————-
रचयिता: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा
रामपुर उत्तर प्रदेश
मोबाइल 99976 15451