पापा गये कहाँ तुम ?
पापा आखिर गये कहाँ तुम ?
हमें अकेला छोड़ गये तुम ।
ऐसा गुनाह किया क्या हमने ?
हमें अनाथ छोड़ गये तुम ।
पापा – पापा रटते थें हम ,
हंसते- गाते- खेलते थें हम ।
आज हमें क्यों छोड़ गये तुम ?
हमसे नाता क्यों तोड़ गये तुम ?
क्या सच्चाई यही है पापा ?
मोह-माया सब झूठ है पापा ?
पापा एक बार तो हमसे बोलो ,
खेल अब यह , हमसे न खेलो ।
बताओ,बन्धन क्यों तोड़ गये तुम?
पाप -पापा आखिर गये कहाँ तुम?