पानी
✒️📙जीवन की पाठशाला 📖🖋️
🙏 मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की जब हरे भरे पत्ते सूख जाते हैं -मुरझा जाते हैं तो वृक्ष भी उन्हें अपने से अलग कर देते हैं यही सब इंसानों के साथ भी होता है जब वो अपनों को बोझ महसूस होने लगते हैं तो उन्हें भी छिटका दिया जाता है …,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की इंसान है काम करेगा तो गलती भी होगी ,पर किसी के साथ जान बुझ कर गलत करना गलती नहीं गुनाह की श्रेणी में आता है …,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की कुछ इंसानों को कितना भी समझाने की चेष्टा करो वो केवल वो ही सुनना और समझना चाहते हैं जो उनको और उनके अहंकार को सही लगता है …,
आखिर में एक ही बात समझ आई की इंसान जितना परिणाम से नहीं घबराता उससे ज्यादा अपने आंतरिक भय -चिंता -आत्मविश्वास की कमी से घबराता है और परिणाम वो आधे अधूरे गड्ढे खोद खोद कर हताश होकर नया गड्ढा खोदने लग जाता है और पानी वो तो फिर मिल ही नहीं सकता …!
Affirmations:
1-मेरा जीवन खुशियों से भरा है और मैं इसका आनंद ले रहा हूं…
2-मेरे पास आज जो कुछ भी है जो लोग भी मेरे साथ है उनका दिल से शुक्रिया अदा करता हूं…
3-मुझे अपनी काबिलियत पर पूरा भरोसा है…
4-मेरे अंदर किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है…
5-मेरी जिंदगी का सिर्फ एक मकसद है, खुद को इस काबिल बनाना जिससे समस्त खुशियां खुद मेरे पास आये …
6-पूरे ब्रह्मांड की शक्तियां मेरे साथ हैं… 7-मेरे अंदर उर्जा का असीमित भंडार है,अब चाहे जो कुछ भी हो जाये दुनियां की कोई भी ताकत मुझे आगे बढने से नहीं रोक सकती हैं…
बाकी कल ,खतरा अभी टला नहीं है ,दो गज की दूरी और मास्क 😷 है जरूरी ….सावधान रहिये -सतर्क रहिये -निस्वार्थ नेक कर्म कीजिये -अपने इष्ट -सतगुरु को अपने आप को समर्पित कर दीजिये ….!
🙏सुप्रभात 🌹
आपका दिन शुभ हो
विकास शर्मा'”शिवाया”
🔱जयपुर -राजस्थान 🔱