पागल
📖✒️जीवन की पाठशाला 📙
🙏बोलो मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की इतिहास गवाह है की दुनियादारी के इस मेले में आपको इज्जत -मान -तवज्जो अमूमन और अक्सर आपके घर -गाड़ी -दौलत -रुतबे -पद से मिलता है और हम जैसे पागल बेवक़ूफ़ लोग बेवजह ही सच्चाई -स्पष्टवादिता -ईमानदारी -दर्द -अहसास और जज्बात लिए घूमते हैं जिनका दुनिया वाले अपने स्वार्थ के हिसाब से जम कर फायदा उठाते हैं …,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की भरोसा करने वाला इंसान बहुत ही मजबूत और ताक़तवर होता है तथा भरोसा तोड़ने वाला निहायत ही बेबस -कमजोर और डरपोक …,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की लोगबागों को दूसरों की गलतियों को दिखाने में बड़ा मजा आता है पर गर कोई उनकी कमी -कमजोरी या गलती बताये तो वो गूंगे -बहरे और अंधे बन जाते हैं …,
आखिर में एक ही बात समझ आई की कई बार जीतना इसलिए भी जरुरी हो जाता है क्यूंकि फिर हर कोई आपके हारने का इंतज़ार कर रहा होता है …!
Affirmations:-
41.मैं सदैव पूर्णतया सुरक्षित हूं…
42.मैं अपने आपको स्वतंत्र तरीके से व्यक्त करता हूँ …
43.मैं सारे पुराने गलत अनुभवों को भुला देता हूँ…
44.मैं स्वतंत्र हूं…
45.मैं जो करना चाहता हूं, कर सकता हूं…
बाकी कल ,खतरा अभी टला नहीं है ,दो गई की दूरी और मास्क 😷 है जरूरी ….सावधान रहिये -सतर्क रहिये -निस्वार्थ नेक कर्म कीजिये -अपने इष्ट -सतगुरु को अपने आप को समर्पित कर दीजिये ….!
🙏सुप्रभात 🌹
आपका दिन शुभ हो
विकास शर्मा'”शिवाया”
🔱जयपुर -राजस्थान 🔱