पागलपन
पागलपन
हर रोज़ पागलों का झुंड दिखाई देता है
वो पागल
जो लड़ाई करते रोजगार की
वो जो लड़ाई करते हैं रोटी की
वो जो लड़ाई करते हैं पाप पुण्य की
वो जो लड़ाई करते हैं धर्म कर्म की
वो जो लड़ाई करते हैं लड़कियों की इज्ज़त बचाने की
वो जो लड़ाई करते हैं मां बाप के मान बचाने की
वो जो लड़ाई करते हैं खेती बचाने की
वो जो लड़ाई करते हैं शिक्षा व शिक्षक बचाने की
खास जन इन को पागल कहते हैं
वो पागलपन बहुत जायज़ है।
©
खान मनजीत भावड़िया मजीद
गांव भावड़ सोनीपत हरियाणा