*** पहेली ***
*** पहेली ***
राजू के शिक्षक नाना ने मेरे सभी दोस्तों को आवाज़ लगाई और कहने लगे ….
बच्चो मेरे पास एक पहेली है , आप सभी को बताना है ?
पहेली यह hai , १० + २ + ३ = ——- कितने ?
हम सभी बच्चो ने ” १५ ” एक साथ उत्तर दिया ।
राजू के नाना कहने लगे आप सभी बच्चो का उत्तर गलत है ।
हम सभी बच्चे हक्का – बक्का रह गए , लेकिन राजू के नाना
हमें ही गलत ठहरा रहे थे । हमें भी गुस्सा आ रहा था ।
यह नानाजी ने पहचान लिया , और कहने लगे बच्चो गणित
के भाषा में १० + २ + ३ = १५ यह उत्तर बिलकुल सही है ।
परन्तु मै आप सभी को अलग से प्रश्न किया है ?
दसवीं + दो बारहवीं , बारहवीं + तीन पदवी बराबर कितने ?
” शुन्य ” दसवीं + बारहवीं +पदवी मिलने के बाद भी
आगे कुछ भी उपयोग होता नहीं है , इसलिए बच्चो आगे की
सोच विचार करना है । पॉलिटेक्निक , कमर्सिअल आर्टिस्ट और
आज हर क्षेत्र में बहोत ज्यादा से ज्यादा अनेक कोर्सेस उपलब्ध है ।
बस आपके हुनर और समज आनेवाला कोर्स ले यह आपको ध्यान
रखना है । अपने को परखो ।
@ कॉपीराइट
– राजू गजभिये