पहले कोरोना फिर तू चाइना
जिंदगी में करने हों महत्वपूर्ण फ़ैसले तो
दिल की ही सुनना सबसे राय नहीं करना।
कभी किसी दुष्ट पड़ोसी के लिए ये दिल
दरिया नहीं करना, सरायं नहीं करना।।
विपदा में पड़े कभी, हाँथ पसारे कभी,
मदद कभी माँगे तो सहाय नहीं करना।
भूँख से व्याकुल कभी दीन दुखी देखना तो
अवसर को ऐसे एन्जॉय नहीं करना।।
औरों की तरक्की देख हाय हाय करना सदा
कर्म विश्वहिंसा के सिवाय नहीं करना।
इन्हीं हरक़तों से भारत से बाई करना तुझे
माल चायनीज हमें बाय नहीं करना।।
पहले तेरे वायरस को मार भगाएंगे हम
फिर तुझे मारेंगे तू हाय नहीं करना।
चीन तेरी टाँय टाँय फिस्स हम कर देंगे
हमसे तू ज्यादा झांय झांय नहीं करना।।
संजय नारायण