पहला प्यार नहीं बदला…!!
एक तो तेरे जाने की, और जाने से पहले… मेरे और करीब आने की… ख़ुशी भी हमने मनाई थी!!
तेरे जाने का मुझे कोई मलाल नहीं… कोई सवाल नहीं…!
पर.. तेरे मन की व्यथा कुछ और कह रही थी,
तेरे दिल मे इश्क़ का हाल बदला था , इश्क़ भी बदला पर… पहले इश्क़ का ज़माल नहीं बदला…!!
बड़ी मुश्किल से मिला था आख़िरी
तसव्वुर-ऐ-दीदार तेरा ,
उसमें भी तेरा दिल बदला…पर…
तेरा… मेरे करीब आने का सवाल नहीं बदला…!!
बहुत करीब से देखा था तुझे, बहुत दूर जाने से पहले,
सब कुछ बदला मगर उन नज़रों की इज़ाज़त का…ऐतबार नहीं बदला !!
तूने अपना दिल, ज्यों ही मेरे दिल पर ऱखा,
जान तो बच निकली, मगर जान लेने का अंदाज़ नहीं बदला !!
तू दूर मुझसे दूर.. बहुत दूर चली गयी,
फिर तेरे सिवा इस दिल ने कोई विचार नहीं बदला !!
कर दिया हमने तुझे , तेरी खुशनसीबी के हवाले,
रास्ता बदला ज़िन्दगी का मगर… पहला प्यार नहीं बदला..!!
❤️Love Ravi❤️