पशु पक्षियों
पशु पक्षियों के जीवन से प्रकृति शोभायमान होती है।
हर समय हर जगह खुशियों की बहार होती है ।
उनकी चहचहाहट हर किसी का मन मोह लेती है ।
उनका मासूम सा चेहरा खुशी देती है ।
वातावरण स्वच्छ रहने में सहायता होती है।
आसमान में एक झुंड में उड़ते रहना
फिर कहीं बैठकर चहचहाना हर किसी का मन मोह लेती है
” पालतू पशु पक्षियों ” के जीवन से
प्रकृति भी शोभायमान होती है ।
दूध गोवर ऊन सब प्राप्त होते हैं ।
बच्चे बूढ़े नौजवानों के चेहरे पर मुस्कान होती है ।
उनको और हमको खुशी ही खुशी मिलती है ।
” पालतू पशु पक्षियों ” के जीवन से
प्रकृति भी शोभायमान होती है ।
हर समय हर जगह खुशियों की बहार होती है
इस दुनिया से वह नासमझ होते हैं ।
ना अच्छे की ना बुरे की उन्हें समझ होती है ।
ना छल कपट ना झूठ फरेब वह सच्चे होते हैं ।
उनके चेहरे पर बस मासूमियत होती है ।
” पालतू पशु पक्षियों ” के जीवन से
प्रकृति भी शोभायमान होती ।
हर समय हर जगह खुशियों की बहार होती है